27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 साल के बाद इस शख्स ने अपने चेहरे से हटाया पर्दा, लोगों को दिखा कुछ ऐसा कि चकरा गया सिर

हम एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आपको शायद अपनी स्थिति बेहतर लगने लगे और आप जिंदगी से शिकायत करना छोड़ दें।

3 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Jun 10, 2018

Hashmot Ali

20 साल के बाद इस शख्स ने अपने चेहरे से हटाया पर्दा, लोगों को दिखा कुछ ऐसा कि चकरा गया सिर

नई दिल्ली। इंसान कभी भी अपनी वर्तमान परिस्थिति से खुश नहीं रहता है। उसे हमेशा और अधिक की चाह रखती है। चाहे पैसा हो या रंग-रूप इंसान कभी भी संतुष्ट नहीं रहता है। हमें अपने शरीर की छोटी-छोटी खामियां भी रास नहीं आती है और इसके चलते हम हमेशा परेशान रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आपको शायद अपनी स्थिति बेहतर लगने लगे और आप जिंदगी से शिकायत करना छोड़ दें।

हम यहां बात कर रहे हैं एक ऐसे इंसान के बारे में जिसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते उसे सालों से अपने चेहरे पर पर्दा डालकर रखना पड़ा। जब लगभग 20 सालों के बाद उसने खुद के चेहरे से पर्दा को हटाया तो दुनिया देखकर हैरान हो गई।

इस शख्स का नाम है हश्मोत अली जो कि बांग्लादेश का रहने वाला है। आज से लगभग 22 साल पहले हश्मोत पर बाघ ने हमला किया था। इस हमले के दौरान उसके चेहरे की पूरी छवि ही पलट गई। हांलाकि उस हमले में उसकी जान तो नहीं गई लेकिन बाघ के आक्रमण से उसके चेहरे का हाल बेहाल हो गया।

अब हम आपको बताते है कि आखिर हश्मोत पर ये हमला कैसे हुआ? तो बता दें कि आज से लगभग 22 साल पहले हश्मोत अपने दोस्तों के साथ जंगल में शहद इकट्ठा करने गया था। इस बीच अचानक हश्मोत को नींद आ गई और वो नांव में सो गया। इस दौरान बाघ ने उस पर हमला बोल डाला। बाघ ने अपना पंजा सीधे हाश्मोत के चेहरे पर मारा और उस हिस्से के मांस को चेहरे से अलग कर दिया। इस हमले में बुरी तरह से घायल हश्मोत को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी जान तो बच गई,लेकिन चेहरा बुरी तरह बिगड़ गया।

इस हादसे की वजह से हाश्मोत ने 20 साल तक अपना चेहरा दुनिया से छिपाकर रखा था। वो नहीं चाहता था कि दुनिया उसके इस रूप को देखें। उसे चिंता थी कि कही लोग उसे देखकर डर न जाए।

तीन बच्चों के पिता हश्मोत मछली बेचकर अपना घर चलाता है। उसके इस भयानक चेहरे की वजह से उसकी बेटी के रिश्ते में रूकावट आ रही थी। इन सबसे परेशान होकर साल 2016 में उसे मजबूरन अपना चेहरा दुनिया को दिखाना पड़ा, ताकि लोग उनकी प्लास्टिक सर्जरी में मदद कर सकें।