31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजारा भत्ता में पति ने पत्नी को दे दिए बेशुमार रुपए, गिनते-गिनते सुबह से हो गई शाम

एक पति ने अपनी पूर्व पत्‍नी को गुजारा भत्‍ते के रूप में 24600 रुपए मूल्‍य के एक और दो रुपये के सिक्‍के के रूप में दे दिए इस बात पर पत्नी ने वकील पति पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि ये शख्स मुझे ऐसे ही परेशान करता है।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jul 25, 2018

high court lawyer husband gives alimony of 24600 in coins

गुजारा भत्ता में पति ने पत्नी को दे दिए बेशुमार रुपए, गिनते-गिनते सुबह से हो गई शाम

नई दिल्ली। तलाक के बाद कोर्ट ने जब पति द्वारा पत्नी को हर माह 24,600 रुपए गुजारा भत्ता देने को कहा गया तो पति ने कोर्ट रूम में सिक्कों का ढेर लगा दिया कि गिनने में कोर्ट की कार्यवाई ही स्थगित करनी पड़ी। पत्नी पेशे से वकील है, घटना केंद्रशासित क्षेत्र चंडीगढ़ की है। यहां की एक अदालत में जमकर बवाल कटा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक पति ने अपनी पूर्व पत्‍नी को गुजारा भत्‍ते के रूप में 24600 रुपए मूल्‍य के एक और दो रुपये के सिक्‍के के रूप में दे दिए इस बात पर पत्नी ने वकील पति पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि ये शख्स मुझे ऐसे ही परेशान करता है। मिली जानकारी के अनुसार महिला का पूर्व पति पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में वकील के रूप में कार्य करता है।

भगवान शिव के 2000 साल पुराने मंदिर में दिखी ऐसी आकृति, कोई नहीं दे पा रहा चमत्कारी रहस्य का जवाब

बताया जा रहा है कि, 8 फरवरी 2014 को उनकी शादी हुई थी और दो महीने बाद ही उसके पति उसे घर से निकाल दिया। मई 2014 को पति ने जिला अदालत में ज्यूडिशियल सेप्रेशन के लिए पिटीशन दायर कर दी जो एक साल बाद पति ने खुद ही वापस ले ली। इसके बाद अक्टूबर 2015 को पति ने तलाक के लिए जिला अदालत में केस फाइल कर दिया, जो कोर्ट में विचाराधीन है। पत्नी ने गुजारा भत्ता की अपील की थी। पत्‍नी को गुजरा भत्‍ता देने के लिए वकील पति झोले में भरकर इतने सारे सिक्‍के लाया था। इतने सारे सिक्‍के देखकर महिला गुस्से से तमतमा गई। बता दें कि, महिला के पति ने अपने इस कदम के लिए दलील देते हुए कहा कि, 'ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि पैसा 100, 500 और 2000 रुपए के नोट में देना है।' सिक्कों को गिनने में परेशानी हुई तो 27 जुलाई को उसे फिर पैसों के साथ आने कहा गया।