
बिल्डिंग की छत पर खड़ी होकर महिला ने फिल्मी स्टाइल में किया हंगामा, वापस मिल गई नौकरी
नई दिल्ली। नौकरी से निकाले जाने पर महिला इतनी गुस्सा हो गई कि उसने जान देने की धमकी देनी शुरू कर दी। गुरुग्राम ( Gurugram ) में हुई इस घटना के बाद यह मामला सुर्ख़ियों में आ गया। यहां एक माहिला ने बिल्डिंग की छत पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। महिला छत के कोने पर खड़ी हो गई और नीचे कूदने की धमकी देने लगी। वहां मौजूद सभी लोग परेशान थे महिला बार-बार कूदकर जान देने की धमकी दे रही थी। लोगों ने कुछ समय बाद पुलिस को खबर की।
पुलिस के आने के बाद महिला का ड्रामा खत्म हुआ और वह बिल्डिंग से नीचे उतरी। दरअसल, महिला गुरुग्राम के सेक्टर-18 में एक निजी कन्सलटेंसी कंपनी में काम करती है। किसी कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। निकाले जाने की वजह से वह बौखलाई हुई थी। नौकरी से निकाले जाने पर उसने कंपनी से बदला लेने के लिए उसने आत्महत्या ( Suicide ) करने की धमकी दी और बिल्डिंग की छत पर चढ़ गई। वह बार-बार नौकरी पर वापस न रखने पर कूदकर जान देने की बात करने लगी।
इसके बाद महिला के सहकर्मियों को जब इस बात का पता चला तो वे बिल्डिंग की छत पर पहुंचे और उसे मनाने लगे। लेकिन महिला ने उनकी एक न सुनी। जब पुलिस आई तो महिला और बौखला गई और चिल्लाकर धमकियां देने लगी। महिला छत से तभी उतरी जब कंपनी ने उससे अधिकारियों ने नौकरी से ना निकालने का वादा किया।
Published on:
28 May 2019 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
