28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में बरकत बनाने के लिए लोग खरीद रहे हैं यह अजीबोगरीब घड़ा, जानें क्या है खास

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में स्थित प्राचीन शक्तिपीठ राजेश्वरी माता मंदिर में लगने वाले इस मेले की बात ही कुछ और है। हर साल मार्च के महीने में यह मेला लगता है।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Jun 23, 2018

Clay pot

घर में बरकत बनाने के लिए लोग खरीद रहे हैं यह अजीबोगरीब घड़ा, जानें क्या है खास

नई दिल्ली। दुनिया भर में तरह-तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं। इनका पालन करने में लोग बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाते हैं। अगर बात पैसे खर्च करने की हो तब भी लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह उनका विश्वास ही है जो उन्हें ऐसा करने के लिए विवश करता है। अब आप इसे ही देख लीजिए जहां महज मिट्टी से बने हुए एक मटके को खरीदने की लोगों में होड़ लगी रहती है।

madhya pradesh " src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/23/nnn_2998632-m.jpg">

हम में से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने अब तक कोई मेला नहीं देखा हो। जैसा कि हम जानते हैं कि मेले में झूले के साथ-साथ खाने-पीने की चीजें और तमाम तरह के खिलौंने सहित बर्तन इत्यादि भी मिलते हैं। हर छोटे से बड़े मेले का नजारा लगभग समान ही होता है लेकिन आज हम आपको जिस मेले के बारे में बताने जा रहे हैं वहां लोग केवल मटका खरीदने के लिए आते हैं। अब आप यही सोच रहे होंगे कि आखिर मटका खरीदने के लिए किसी को भला मेले में जाने की क्या जरूरत?

तो बता दें कि इसे कोई ऐसा-वैसा मेला समझने की गलती न करें। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में स्थित प्राचीन शक्तिपीठ राजेश्वरी माता मंदिर में लगने वाले इस मेले की बात ही कुछ और है। हर साल मार्च के महीने में यह मेला लगता है।

इस मेले में खासतौर से मटकों की बिक्री होती हैं। लोगों की ऐसी मान्यता हैं कि इस मेले से लिया हुआ मटका बहुत ही शुभ होता है। इसी वजह से सिर्फ मटका खरीदने के लिए हर साल लाखों की संख्या में लोग यहां आते हैं।

ऐसी मान्यता है कि अगर आप इस मेले से खरीदे हुए मटके को अपने घर पर रखते हैं तो आपके घर में हमेशा बरकत बनीं रहती है। आपको किसी भी चीज की कमी नहीं होती है। मेले से खरीदा हुआ बर्तन या मटका घर पर रखने से व्यक्ति को धन लाभ होता है जिससे लोग ऐसा करते हैं। इस मेले में मिट्टी की वस्तुओं के अलावा दैनिक जीवन में काम आने वाली और भी कई वस्तुएं और मिठाई भी मिलती हैं।