
igloo cafe
नई दिल्ली। पूरी दुनिया पिछले एक साल से महामारी कोरोना वायरस से जूझ रही है। हालांकि अब धीरे- धीरे रेस्तारां और होटल खुल रहे है। पर्यटन और मेहमानों के लिए स्वागत के साथ-साथ उनके लिए कुछ स्पेशल भी बनाया जा रहा है। होटल व्यवसायी पर्यटकों को आकर्षित करने और नया अनुभव महसूस करने की कोशिश कर रहे है। इसी कड़ी में हाल ही गुलमर्ग में कोलाहोई स्की रिसॉर्ट, परिसर में एक नया इग्लू कैफे (Igloo Cafe) खुला है, जो सुर्खियों में छाया हुआ। सोशल मीडिया पर इस इग्लू कैफे की खूब तस्वीरें वायरल हो रही है। इसमें बर्फ से बने टेबल पर ग्राहकों को गर्मागर्म भोजन परोसा जा रहा है।
16 लोग बैठकर खा सकते है खाना
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस इग्लू कैफे की ऊंचाई 15 फीट है और गोलाई 26 फीट है। यह नया रेस्तरां मेहमानों और ग्राहकों के लि आषकर्ण का केंंद्र बना हुआ है। सबसे खास बात यह रेस्तरां आर्कटिक आश्रयों से कुछ स्थानीय स्पर्शों से प्रेरित है। इसकी दीवार पर एक धनुषाकार द्वार बनाया गया है। इस अनोखे कैफे में 4 टेबल है। इसमें एक साथ करीब 16 मेहमान बैठक कर खाना खा सकते है।
15 दिन में हुआ तैयार
इस होटल मालिक ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इग्लू कैफे तैयार किया है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसको 20 मजदूरों ने मिलकर बनाया और यह 15 दिनों में तैयार हुआ है। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक इस कैफे में चाय-नाश्ता और लंच डिनर करने के लिए आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस कैफ को लेकर लोग काफी उत्साहित है। वायरल हो रही इन तस्वीरों को देखकर लोग कई प्रकार के सवाल कर रहे है। जो लोग वहां पर जा चुके है उसने अनुभव शेयर करनी अपील भी कर रहे है।
Published on:
31 Jan 2021 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
