7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 सर्जरी कराकर इस खूबसूरत लड़की ने बनवाया ऐसा डरावना चेहरा, हुई 10 साल की सजा

एंजेलिना जोली दिखने चक्कर में इस लड़की ने कराई 50 सर्जरी, गलत तरीके से पैसा कमाने के लिए हुई 10 साल की सजा.....    

2 min read
Google source verification
girls.jpg

फेमस हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली एक जमाने की हिट अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। हर कोई महिला उनके नक्शेकदम पर चलते हुए उनके जैसा बनना चाहती है। इरान की एक इंस्टाग्राम स्टार फतेमेह खिशवंद उर्फ सहर तबर ने उनके जैसी बनने के लिए 50 बार अपने चेहरे की सर्जरी कराई। इसके बाद उन्होंने जब इंस्टाग्राम पर अपनी एंजेलीना जोली के जोंबी वर्जन की खुद की तस्वीरें शेयर की तो वह रातोंरात फेमस हो गईं।

ये एक सिक्का बना सकता हैं आपको मालामाल, कीमत 2 से 5 लाख रुपए

पिछले साल ही सहर तबर को 10 साल की सजा सुनाई गई थी। उन पर ईशनिंदा और युवाओं को भ्रमित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। शुरुआत में तो कई लोगों ने फतेमेह ख‍िशवंद के इस स्ंटट को जोक के तौर पर लिया था। हालाकि, बाद में उन्हें 5 अक्टूबर, 2019 को ईरान में तीन अन्य इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर महिलाओं के साथ गिरफ्तार किया गया था।

यह महिला अपना दूध बेचकर कमाती हैं लाखों, जानिए असल सच्चाई?

मासिह अलाइनजाद ने ट्वीट कर लिखा कि ईरानी इंस्टाग्राम को 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई है, जिसने एंजेलिना जोली बनने के लिए मेकअप और फोटोशॉप का इस्तेमाल किया था। सहर तबर केवल 19 साल की हैं। उनके मजाक ने उन्हें जेल में डाल दिया है। उसकी मां अपनी मासूम बेटी को मुक्त कराने के लिए हर दिन रोती हैं। लोग एंजेलिना जोली से भी उसकी रिहाई का समर्थन करने की अपील कर रहे हैं।

Wow! 7 साल की बच्ची ने 80 किलो का वजन उठाकर बना लिया रिकार्ड, इंटरनेट पर मचा रही धमाल

लंबी अदालती सुनवाई के बाद फतेमेह ख‍िशवंद को दोषी पाया गया ईरान की सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि यह इंस्टाग्राम स्टार वह पूरी तरह से निर्दोष है। वह मेकअप और फोटोशॉप का उपयोग करके खुद की तस्वीरें एंजेलिना जोली की तरह बनाती है। किसी भी तरह से ईशनिंदा का मामला नहीं बनता है। ईरान की तस्नीम न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2019 को फतेमेह ख‍िशवंद को युवाओं को भड़काने, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तब से उसका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो गया है। उसके बाद लंबी अदालती सुनवाई के बाद फतेमेह ख‍िशवंद को दोषी पाया गया।

अमेरिका और रोमानिया की जमीन में धसा रहस्यमयी खंभा अचानक हुआ गायब,मच गई हलचल

करा चुके हैं पचास सर्जरी उन्होंने करीब 50 सर्जरी कराईं ताकि एंजेलिना जोली जैसी बन सकें। सहर ने तब बताया था कि वह अपना वजन 40 किलोग्राम से ऊपर नहीं होने देतीं लेकिन एंजेलिना सी दिखने की चाहत में सहर ने अपने असली नैन-नक्श भी खो दिए। इससे पहले फतेमेह ख‍िशवंद कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया हो गईं थी। जेल में ही उनको कोरोना इन्फेक्शन हो गया और अब उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।