
हिंदू भगवान और पूजा-पाठ में खासा विश्वास रखते हैं। जब भी मंदिरों में जाते हैं तो प्रसाद और नारियल का भोग लगाते हैं। बाहर देखकर कोई कैसे नारियल के अच्छे और बुरे का पता लगा सकते हैं। लेकिन कई बार जब श्रद्धालु नारियल को पधारते हैं तो वह अंदर से सड़ा हुआ या खराब निकल जाता है लोग उसे अशुभ मानते हैं। जबकि शास्त्रों में नारियल को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और साथ ही पूजा में नारियल का इस्तेमाल न हो तो पूजा अधूरी मानी जाती है।
अगर आप किसी मंदिर में नारियल चढ़ा रहे हैं और वह खाली निकल जाता है तो आप बिल्कुल ना घबराएं। आज हम आपको बताना चाहेंगे कि पूजा में नारियल का खराब निकलना शुभ होता है। नारियल का खराब निकलने का मतलब होता है कि भगवान कुछ शुभ संकेत दे रहा है।
हिंदू धर्म में बताया गया है कि पूजा के दौरान आपका नारियल खराब निकले तो इसका मतलब है कि भगवान ने आपका प्रसाद खुद ही स्वीकार कर लिया है और इस वजह से ही आपका नारियल तोड़ने पर सूखा निकला है। इसलिए यदि आगे से कभी आपका नारियल अंदर से सूखा निकले तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप बिल्कुल भी ना घबराएं।
कहते हैं अगर पूजा में यूज लिया नारियल खराब निकल जाए तो जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी होने वाली है। तो कृपया नारियल के अंदर से सूखा निकलने पर किसी तरह की कोई चिंता में पड़े।
Published on:
01 Dec 2020 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
