19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूजा में चढ़ाया नारियल सड़ा या सूखा निकले तो भगवान दे रहा है ऐसे संकेत, जल्दी से जानें क्या!

-मंदिर में चढ़ाया नारियल निकल जाए खराब तो चिंता ना करें। जल्द पूरी होगी आपकी मनोकामना।-नारियल का खराब निकलने का मतलब होता है कि भगवान कुछ शुभ संकेत दे रहा है।

2 min read
Google source verification
coconat.jpg

हिंदू भगवान और पूजा-पाठ में खासा विश्वास रखते हैं। जब भी मंदिरों में जाते हैं तो प्रसाद और नारियल का भोग लगाते हैं। बाहर देखकर कोई कैसे नारियल के अच्छे और बुरे का पता लगा सकते हैं। लेकिन कई बार जब श्रद्धालु नारियल को पधारते हैं तो वह अंदर से सड़ा हुआ या खराब निकल जाता है लोग उसे अशुभ मानते हैं। जबकि शास्त्रों में नारियल को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और साथ ही पूजा में नारियल का इस्तेमाल न हो तो पूजा अधूरी मानी जाती है।

बाप रे बाप! मां के पेट से रिवाल्वर की गोली लेकर पैदा हुआ ये बच्चा, डॉक्टरों के उड़ गए होश, महिला ने पुलिस को बताया...!

अगर आप किसी मंदिर में नारियल चढ़ा रहे हैं और वह खाली निकल जाता है तो आप बिल्कुल ना घबराएं। आज हम आपको बताना चाहेंगे कि पूजा में नारियल का खराब निकलना शुभ होता है। नारियल का खराब निकलने का मतलब होता है कि भगवान कुछ शुभ संकेत दे रहा है।

इस देश में मोटी लड़कियों से शादी करना माना जाता है शुभ, पतली दुल्हन होती है अशुभ

हिंदू धर्म में बताया गया है कि पूजा के दौरान आपका नारियल खराब निकले तो इसका मतलब है कि भगवान ने आपका प्रसाद खुद ही स्वीकार कर लिया है और इस वजह से ही आपका नारियल तोड़ने पर सूखा निकला है। इसलिए यदि आगे से कभी आपका नारियल अंदर से सूखा निकले तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप बिल्कुल भी ना घबराएं।

जहरीले जीव के जहर को भी बेअसर कर देती है देवी मां के इस मंदिर की मिट्टी, जानें खासियत

कहते हैं अगर पूजा में यूज लिया नारियल खराब निकल जाए तो जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी होने वाली है। तो कृपया नारियल के अंदर से सूखा निकलने पर किसी तरह की कोई चिंता में पड़े।