5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करीब 800 साल पुराने इस मंदिर में स्त्री मूर्तियों को देखकर लगा आज के जमाने की इस सच्चाई का पता

हमारे पूर्वजों को हर एक चीज का ज्ञान था। फैशन के मामले में भी वे किसी से कम नहीं थे। आज हम कहीं न कहीं उनकी कॉपी ही कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Apr 11, 2019

Ramalingeswara temple

करीब 800 साल पुराने इस मंदिर में स्त्री मूर्तियों को देखकर लगा आज के जमाने की इस सच्चाई का पता

नई दिल्ली। आजकल हाई हील्स का फैशन है। इसके बिना फैशन को अधूरा माना जाता है। वक्त के साथ जो कंधे से कंधा मिलाकर नहीं चलता है लोग उसे ओल्ड फैशंड कहते हैं। बहरहाल इस बात को हम सभी जानते हैं कि पहले के जमाने में शिक्षा से लेकर तकनीक सभी उच्च कोटि के थे। फैशन भी उस जमाने में काफी उन्नत हुआ करता था। इस बात का एक प्रमाण हम आज आपको देते हैं।

दक्षिण भारत के तेलंगाना में रामलिंगेश्वर मंदिर स्थित है जो स्थानीय लोगों में रामप्पा के नाम से भी मशहूर है। मंदिर में आपको औरतों की कई मूर्तियां देखने को मिलेंगी। इन स्त्री मूर्तियों को मदनिका के नाम से जाना जाता है। लगभग 800 साल पुरानी इस मंदिर की मूर्तियों को देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा।

जब आप इन स्त्री मूर्तियों के पैरों की ओर देखेंगे तो यह नजर आएगा कि ये महिलाएं high heels s पहने हुए हैं। इनकी डिजाइन भी बिल्कुल वैसी ही है जैसे कि आजकल के प्लेटफॉर्म हील्स वाले सैंडल में होते हैं।

यानि कि भारतीयों को Modern Fashion का जनक कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:चाहती तो राम के लिए और लंबा वनवास मांग सकती थी, लेकिन कैकेयी ने इस वजह से इसे 14 साल तक रखा सीमित