
बेटी के लिए इस कदर पागल थी ये औरत, 16 साल में एक-एक कर पैदा किए इतने लड़के कि...
नई दिल्ली। 42 वर्षीय लीसा मार्टिन ने अपने पति से एक दिन कहा कि वह तब तक बच्चे पैदा करती रहेगी जब तक उसे लड़की नहीं हो जाती। आज के समय में उनके छह बच्चे हैं। जब लीसा 40 साल की हुईं तब तक उन्हें पांच लड़के हो चुके थे। बेटी पाने के जूनून में लीसा ने कई तरह के उपाय किए। कई कोशिशों के बाद लीसा के पार्टनर ने बेटी की उम्मीद खो दी थी लेकिन लीसा ने आखिर बार एक कोशिश की। आखिरकार पांच लड़कों को जन्म देने के बाद लीसा ने बेटी को रिया जन्म दिया।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लीसा ने इंटरनेट पर बेटी पाने के लिए कई शोध पढ़े। लंदन की रहने वाली लीसा ने ऑनलाइन खोज की। इंटरनेट पर बेटी पाने के जो-जो सुझाव दिए गए थे सब आज़माए। सादा खाना खाने वाली लीसा को नमकीन और मसालेदार भोजन खाना पड़ा। लीसा ने मैग्नीशियम की खुराक लेना भी शुरू कर दिया। डॉक्टरों की मानें तो मादा शुक्राणु धीमे, फिटर होते हैं और नर शुक्राणु की तुलना में अधिक समय तक जीवित रहते हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि अक्सर देखा गया है fertile window के दौरान बच्ची की गर्भ धारण करने की अधिक संभावना है। लीसा ने इसी बात का ख्याल रखते हुए अपनी fertile window के खुलने का इंतज़ार किया। जिसके बाद उन्होंने रिया को जन्म दिया।
Published on:
01 Apr 2019 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
