
अमरीका के न्यूयार्क शहर के बारे में अब तक नहीं जानते होंगे यह बात, सच्चाई से उठा पर्दा तो सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई
नई दिल्ली।अमरीका शब्द को सुनते ही हमारे दिमाग में कई सुनहरे ख्याल आते हैं। गगनचुम्बी इमारतें, चमचमाती सड़के, हरे भरे पार्क, सड़कों पर महंगी गाड़ियों की भीड़ इत्यादि। विश्व के सबसे शक्तिशाली देशों में भी एक है अमरीका ऐसे में अपनी जिंदगी में एकबार हर कोई यहां जाने की चाह रखता है।
अमरीका के बड़े और चर्चित शहरों में से एक है न्यूयार्क। अमरीका के उत्तर पूर्वी भाग में स्थित इस शहर के बारे में आज हम कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा।
जानकर हैरानी होगी अमरीका का सबसे गंदा शहर न्यूयार्क है। बाकी अन्य शहरों के मुकाबले यहां गंदगी, कीड़े-मकोड़े बहुत अधिक संख्या में पाए जाते हैं। ऐसा कहना है अमरीका की साफ-सफाई सेवा कंपनी बिजी बी का जिसने सरकारी आंकड़ों की समीक्षा के आधार पर यह बात कही।
एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि कीड़े-मकोड़े, गंदगी और कूड़ा करकट के आधार पर अमेरिका के 40 शहरों की एक लिस्ट तैयार की गई है। इसमें पहले स्थान पर न्यूयार्क है और दूसरे नंबर है लॉस एंजेलिस।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क में करीब 90 लाख 4000 घरों के पास की सड़कों पर कूड़ा रहता है और तो और यहां लगभग 23 लाख घर ऐसे हैं जहां चूहे और कॉकरोच पाए जाते हैं।
इतना ही नहीं पॉपूलेशन के मामले में भी यह पहले नंबर है क्योंकि न्यूयॉर्क में प्रति वर्ग मील में 28,000 लोग रहते हैं।
वैश्विक व्यापार या Global business का केंद्र माने जाने वाले इस शहर की यह सच्चाई वाकई में चौंकाने वाली है। इसके बारे में जानकर ऐसा लगता है कि दूर के ढोल सुहावने ही लगते हैं।
Published on:
08 Feb 2019 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
