20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडप में सात फेरे ले रहा था युवक, अचानक किया ऐसा काम कि सब रह गए हैरान

आमतौर पर लोग अपनी अकेली पत्नी से ही काफी डरते हैं, लेकिन इस युवक ने एक ही समय में दो दुल्हनों का पति बनकर सबको हैरान कर दिया है।

2 min read
Google source verification
marriage

मंडप में सात फेरे ले रहा था युवक, अचानक किया ऐसा किया कि सब रह गए हैरान

नई दिल्ली। आमतौर पर लोग अपनी अकेली पत्नी से ही काफी डरते हैं, लेकिन एक युवक ने एक ही समय में दो दुल्हनों का पति बनकर सबको हैरान कर दिया है। शादी के बाद से ही दूल्हे के साथ दोनों दुल्हनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यह घटना पाकिस्तान के मुल्तान की है, जहां इस व्यक्ति ने एक साथ दो दुल्हन लाकर कारनामा किया है। वैसे तो कुछ देशों और कुछ धर्मों में दो महिलाओं से शादी करना अवैध है और समाज द्वारा भी इसे सही नहीं माना जाता है लेकिन कुछ देशों के कानून और वहां के धर्म लोगों को दो शादी करने की अनुमति देते हैं। बता दें कि युवक ने जिन दो लड़कियों को अपनी दुल्हन बनाया है उनमें से एक उससी बुआ की बेटी है जबकि दूसरी उसकी चाची की बेटी है।

युवक के इस साहसी कदम के कारण उसके दोस्तों और परिजनों में खासा उत्साह है। इसके बाद से लोग युवक को नायक कहकर बुला रहे हैं। वहीं लड़कियों के परिजन भी युवक के इस फैसले से काफी उत्साहित हैं, उनका कहना है कि उनका दामाद बहुत बहादुर इंसान हैं जिसने एक साथ दो शादी करने का कठिन फैसला लिया है। इस शादी से परिवार एक बना रहेगा और इससे भी अधिक हम तीनों परिवारों में विश्वास और प्यार बढ़ेगा।

खास बात यह है कि इस शादी से दोनों दुल्हन को अपने चचेरे भाई से विवाह करने में कोई आपत्ति नहीं थी जबकि आमतौर पर कोई भी महिला अपनी सौतन को देखना तक पसंद नहीं करती है। वहीं शादी के पीछे लोग अलग-अलग तरह के तर्क दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह तीनों परिवारों के आपसी समझौते का उत्सव है। खैर आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह युवक अपनी दोनों पत्नियों को बराबर प्यार दे पाएगा।