
रोंगटे खड़े कर देगा 117 साल पुरानी इस तस्वीर का राज, अकेले में देखने की कोशिश भी न करें
नई दिल्ली: 19 अगस्त को पूरी दुनिया में विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। आज फोटोग्राफी को जो मुकाम हासिल है, उसमें फांसीसी वैज्ञानिक लुईस जेक्स और मेंडे डाग्युरे का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने ही सबसे पहले सन 1839 में फोटो तत्व की खोज की थी। आने वाले वल्ड फोटोग्राफी डे को देखते हुए आज हम आपको 117 साल पुरानी एक ऐसी तस्वीर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सच्चाई जान कर आप एक बार जरूर चौक जाएंगे।
इस तस्वीर को 117 साल पहले खींचा गया था। इस तस्वीर में नज़र आने वाली सारी लड़कियां कपड़े के एक मिल में काम करती हैं। वहीं, इन 15 लड़कियों का ग्रुप पिक्चर लिया गया था। पहली नज़र में इस तस्वीर को देखने से सब कुछ सही लगता है। ऐसा लगता है कहीं एक साथ काम करने या पढ़ने वाली इन लड़कियों की तस्वीर ली गई है। यह तस्वीर भी उन सारी फोटोज की तरह लगती हैं जैसी कई लोगों के घर पर उनके स्कूल, कॉलेज या कार्यालय की ग्रुप फोटोे लगी होती है। लेकिन, आप इस तस्वीर को ठीक से देखेंगे तो यहां कुछ ऐसा आपको देखने को मिलेगा जिसे देखने के बाद आप एक बार जरूर चौक जाएंगे।
आप अगर एक बार इस तस्वीर को ध्यान से देखेेंगे तो यहां आपको इन 15 लड़कियों के अलावा कुछ और भी देखने को मिल जाएगा जो शायद आप देखना नहीं चाहते हों। आपको बता दें, दूसरी पंक्ति में दाएं तरफ बैठी महिला के कंधे पर आप एक बार नज़र डालेंगे तो आपको दिखेगा कि एक हाथ उस महिला के कंधे पर नज़र आ रहा है जबकि, वहां उस हाथ से जुड़ा हुआ कोई शरीर मौजूद नहीं है। तो क्या शायद वह किसी भूत का हाथ है। हमारी इस खबर को पढ़कर आपको एक बार के लिए लगेगा कि इस तस्वीर के साथ कोई छेड़छाड़ किया गया हो या किसी ने इसे फोटोशॉप कर ऐसा बना दिया है। लेकिन, बता दें ऐसा नहीं है क्योंकि जिस समय यह फोटो ली गई थी उस समय फोटो को फोटोशॉप कर बदला नहीं जा सकता था।
Published on:
13 Aug 2018 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
