22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रियल लाइफ वैम्पायर है ये लड़का, पीता है इंसानों का खून आैर…

ब्रिटेन में रहने वाले 28 वर्षीय डार्कनेस व्लाड टेप्स अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से दुनियाभर में मशहूर हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vinay Saxena

Oct 24, 2018

weird

रियल लाइफ वैम्पायर है ये लड़का, पीता है इंसानों का खून आैर...

नई दिल्ली: ब्रिटेन में रहने वाले 28 वर्षीय डार्कनेस व्लाड टेप्स अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से दुनियाभर में मशहूर हैं। टेप्स ऐसी जिंदगी जी रहे हैं, जो बिल्कुल भी सामान्य नहीं है। टेप्स रोजाना लकड़ी की ताबूत में सोते हैं। यही नहीं वह इंसानों आैर जानवरों का खून पीकर अपनी प्यार बुझाते हैं।

सालों से वैम्पायर की लाइफ जी रहे हैं टेप्स


साल 2016 में टेप्स ने दावा किया है कि वे पिछले 13 सालों से वैम्पायर की तरह जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे जहां भी जाते हैं उन्हें लोग अजीब तरह से देखते हैं। टेप्स ने दावा किया था कि वह फिल्मी कहानियों में बताए जाने वाले लहसुन और सूर्य की रोशनी से वैंपायरों के डरने वाले मामले में अलग हैं। उनपर इन दोनों का ही कोई असर नहीं पड़ता। इस सब के बावजूद वह चाहता है कि उसके साथ सामान्य इंसानों जैसा ही सुलूक किया जाए।

शरीर में लड़की की आत्मा का किया था दावा

बता दें, टेप्स के बारे में कहा जाता है कि उसपर एक लड़की की आत्मा है, जिसकी मौत 20 साल की उम्र में ही हो गई थी। टेप्स ने कहा था 'मान लिया कि मैं वैंपायर हूं, लेकिन मुझसे इंसानों जैसा ही सलूक किया जाए।'