
इंसानी अंग से बने अचार बेच रहा है यह खौफनाक आदमी, लाखों में बिकती हैं ऐसी-ऐसी चीजें
नई दिल्ली। दुनिया की अजीबोगरीब चीजों में आज-कल लंदन की एक दुकान भी शुमार हो रही है। इस दुकान में अचार मितला है। अब आप यह सोच रहे होंगे इसमें अजीब क्या है? आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दुकान में मिसर्च, नीबू या आम का अचार नहीं मिलता बल्कि एक शख्स इंसानी अंगों का अचार बनाकर उन्हें बेचता है। लंदन के एसेक्स में एक ऐसी दुकान है जिसमें एक शख्स इंसान के अंगों से बना आचार बेचता है। अंदर से दिखने में डरावनी इस दुकान में अंदर हाथ-पैर, खोपड़ी, नाखून, बाल, जानवरों की खोपड़ी, उनके अवशेष कई डिब्बों में बंद कर रखे गए हैं। 'क्यूरोसिटीज फ्रॉम द फिफ्थ कॉर्नर' नाम की इस दुकान को हैनरी स्क्रैग नाम का एक शख्स चलाता है। हैनरी स्क्रैग की दुकान जितनी खौफनाक है उतनी ही खौफनाक उसकी वेशभूषा भी है। इस दुकान में डब्बे में बंद इंसानी हाथ के साथ-साथ नवजात बच्चों का शव भी रखा हुआ है।
हैनरी का कहना है कि 'लोग भले मेरे काम को पागलपन कहें लेकिन मेरी सोच बाकी लोगों से अलग है। मेरा मानना है कि जिन लोगों ने ऐसी चीजों को पूरी ज़िंदगी नहीं देखा है वे मेरी दुकान में आकर इन चीजों को देख इनका अनुभव ले सकते हैं और पसंद आने पर खरीद भी सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैनरी ने मेडिकल बोर्ड से इस दुकान को खोलने की अनुमति भी ली है। हैनरी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि "मैं अपनी अब तक उम्र में दूसरों के बारे में सोचता रहा। एक समय था जब मैं भारी अवसाद से जूझ रहा था तब मुझे समझ आया कि मुझे वही करना चाहिए जिसमें मुझे सुकून मिलता है।" हैनरी की दुकान में सैकड़ों अजीबोगरीब चीजें हैं जिनकी कीमत 10 यूरो (900 रुपए) से लेकर 2650 यूरो (2.5 लाख रुपए) तक है।
Updated on:
18 Feb 2019 11:12 am
Published on:
18 Feb 2019 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
