9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब बिहार में हुई थी ‘चांदी की बारिश!’, लोग बर्तनों में बटोरकर ले गए घर

सीतामढ़ी में हुई थी चांदी की बारिश जांचने के बाद पता चला कि वो सबसे अच्छी किस्म का चांदी थी

2 min read
Google source verification
silver_rain_in_bihar.jpg

,,,,

नई दिल्ली।बिहार के सीतामढ़ी में सुबह जब लोग सोकर उठे तब सड़कों पर चांदी की बूंदे बिखरी पड़ी हुई थी। लोगों में चांदी की बूंदों को बटोरने की होड़ लगी हुई थी। पूरे इलाके में 'चांदी की बारिश' अफवाह फ़ैल गई। लोग इधर-उधर चांदी बटोरने के लिए आ गए। जिसको जो मिला लोग उसमें चांदी भरने लगे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना को लेकर तरह-तरह ही कहानियां सामने आ रही हैं। कोई कह रहा है कि तस्कर चांदी से भरी बोरी लेकर इस रस्ते से गुज़र रहा होगा, बोरी फटी होगी और सड़क पर चांदी की बूंदें बिखर गई होंगी।

ऑपरेशन कर महिला के पेट में तौलिया और बैंडेज भूल गए थे डॉक्टर्स, ऐसे हुआ खुलासा

नेपाल बॉर्डर के पास हुई घटना

बता दें कि ये घटना नेपाल बॉर्डर के पास हुई है जिसकी वजह से तस्कर वाला एंगल सामने आया था। कई लोगों ने डेढ़ सौ ग्राम से आधा किलो तक चांदी के गिरे हुए दाना को चुनने में सफल रहे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इलाके के ज्वैलर्स का कहना है कि चांदी के दानों को जांचने के बाद पता चला कि वो सबसे अच्छी किस्म की चांदी है।

अपनी आंखों के सामने अपना अंतिम संस्कार करवा चुके हैं 25,000 लोग, मौत के कुंए जैसी है प्रक्रिया

पुलिस मामले की छान-बीन में जुटी

वहीं इसके बाद पुलिस मामले की छान-बीन में जुट गई। गौर करने वाली बात ये भी है कि इससे पहले मधुबनी में एक अजीबोगरीब पत्थर मिलने से वह खबरों में आ गया था। बता दें कि कुछ समय पहले भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 48 वीं वाहिनी पिपरौन कैंप के जवानों ने 5 किलो चांदी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था।

OMG! 100 रुपये के नोट का प्रिंट निकालकर दुकान से खरीदकर खाने लगे ‘मोमोज’, लेकिन तभी....