
,,,,
नई दिल्ली।बिहार के सीतामढ़ी में सुबह जब लोग सोकर उठे तब सड़कों पर चांदी की बूंदे बिखरी पड़ी हुई थी। लोगों में चांदी की बूंदों को बटोरने की होड़ लगी हुई थी। पूरे इलाके में 'चांदी की बारिश' अफवाह फ़ैल गई। लोग इधर-उधर चांदी बटोरने के लिए आ गए। जिसको जो मिला लोग उसमें चांदी भरने लगे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना को लेकर तरह-तरह ही कहानियां सामने आ रही हैं। कोई कह रहा है कि तस्कर चांदी से भरी बोरी लेकर इस रस्ते से गुज़र रहा होगा, बोरी फटी होगी और सड़क पर चांदी की बूंदें बिखर गई होंगी।
नेपाल बॉर्डर के पास हुई घटना
बता दें कि ये घटना नेपाल बॉर्डर के पास हुई है जिसकी वजह से तस्कर वाला एंगल सामने आया था। कई लोगों ने डेढ़ सौ ग्राम से आधा किलो तक चांदी के गिरे हुए दाना को चुनने में सफल रहे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इलाके के ज्वैलर्स का कहना है कि चांदी के दानों को जांचने के बाद पता चला कि वो सबसे अच्छी किस्म की चांदी है।
पुलिस मामले की छान-बीन में जुटी
वहीं इसके बाद पुलिस मामले की छान-बीन में जुट गई। गौर करने वाली बात ये भी है कि इससे पहले मधुबनी में एक अजीबोगरीब पत्थर मिलने से वह खबरों में आ गया था। बता दें कि कुछ समय पहले भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 48 वीं वाहिनी पिपरौन कैंप के जवानों ने 5 किलो चांदी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था।
Updated on:
27 Nov 2019 02:08 pm
Published on:
07 Nov 2019 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
