23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़कियां ज़रूर पढ़ें ये ख़बर! अपने नाम के पहले अक्षर से जानें कैसा होगा आपका पार्टनर

आपके नाम का पहला अक्षर अपकी लव लाइफ के बारे में कई राज़ छिपाए हुए है।

2 min read
Google source verification
these starting name letters get lucky partner

लड़कियां ज़रूर पढ़ें ये ख़बर! अपने नाम के पहले अक्षर से जानें कैसा होगा आपका पार्टनर

नई दिल्ली। आपके नाम का पहला अक्षर आपके बारे में बहुत कुछ बताता है। आपके नाम का पहला अक्षर आपके रवैय्ये, पसंद-नापसंंद के बारे में बता सकता है। ऐसे में किसी को अपने नाम के पहले अक्षर में छिपे राज के बारे में जानने की उत्सुकता होती है। अपनी इसी जिज्ञासा का जवाब आज हम आपके पास लाए हैं। आपके नाम का पहला अक्षर अपकी लव लाइफ के बारे में कई राज़ छिपाए हुए है। हर किसी को चाहे वो लड़का हो या लड़की अपने जीवन साथी के बारे में जानने की इच्छा होती है। अब आप सोच रहे होंगे ये सब बकवास बातें हैं, अगर ऐसा है तो गौर किसजिए कि बच्चे के जन्म लेते ही माता-पिता उसके लिए कोई अच्छा नाम क्यों सोचने लगते हैं? आपको जानकारी के लिए बता दें कि, नाम का हमारे जीवन और पर्सनालिटी पर बहुत गहरा असर होता है। ऐसे में आपने नाम का पहला अक्षर भी आपके बारें में कुछ बताता है।

M नाम वाले- इनके पार्टनर कभी इन्हें धोखा देने के बारे में नहीं सोचते। अगर रिश्ते में कोई खटास हो तो उसे ठीक करने की पूरी कोशिश करते हैं। प्यार करने के अलावा जिम्मेदारी पूर्वक अपना ख्याल रखने वाले पार्टनर नसीब होते हैं। यही इनके मैरिज लाइफ को खुशनुमा बनाता है। इनका दिल एकदम साफ़ होता है ये अपने मन में कुछ छुपाकर नहीं रखते हैं।

K नाम वाले- इनके पार्टनर सच्चे होते हैं। इनका स्वभाव भावुक होता है। वे बहुत ही रोमांटिक और सच्चे दिल के होते हैं। इस नाम वालों को हमेशा अपने पार्टनर का साथ पसंद आता है। क्योंकि इनके साथी बहुत ज्यादा रोमांटिक और ख्याल रखने वाले होते हैं।

S नाम वाले- एस नाम के लोगों को बहुत ही संवेदनशील पार्टनर नसीब होते हैं। वे स्वाभाव के बहुत ही सीधे-साधे होते हैं, बात तुरंत मान लेते हैं।

P नाम वाले- इस नाम वाले लोगों को होशियार पार्टनर मिलते हैं। ये हमेशा ही अपनी सफलताओं को खुशी-खुशी अपने जीवन साथी से बांटते हैं। इस नाम वालों को ऐसे पार्टनर मिलते हैं जो प्यार में दिखावा करना पसंद नहीं करते। आजादी पसंद वाले पार्टनर मिलते हैं। ये कभी आपको बांधकर नहीं रखते और आपको बुरी नज़र से हमेशा बचाकर रखते हैं।