26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया की सबसे पतली बिल्डिंग में बुकिंग हुई शुरू, सबसे सस्ता अपार्टमेंट 131 करोड़ का और…

इस बिल्डिंग में बनाए गए पेंटहाउस की कीमत करीब 416 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जबकि यहां के सबसे सस्ते अपार्टमेंट्स की कीमत 131 करोड़ रुपए है।

less than 1 minute read
Google source verification
this slender skyscrapers changing new york skyline

दुनिया की सबसे पतली बिल्डिंग में बुकिंग हुई शुरू, सबसे सस्ता अपार्टमेंट 131 करोड़ का और...

नई दिल्ली। अमरीका के न्यूयॉर्क सिटी में बनी दुनिया की सबसे पतली बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई और उसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसकी लंबाई चौड़ाई का रेश्यो 1:3 का है मतलब चौड़ाई की तुलना में इसकी ऊंचाई करीब 23 गुना ज्यादा है। बता दें कि इसमें 7 हज़ार वर्गफुट पेंटहाउस और 4,500 वर्गफीट के अपार्टमेंट्स हैं। ये बिल्डिंग दुनिया के कुछ महंगे इलाके में बनाई गई है जो दुनियाभर में शुमार है। इस बिल्डिंग में बनाए गए पेंटहाउस की कीमत करीब 416 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जबकि यहां के सबसे सस्ते अपार्टमेंट्स की कीमत 131 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें- भयानक चुंबकीय शक्तियों से लैस है ये मंदिर, हज़ारों टन भारी जहाज भी अनियंत्रित हो खिंचे चले आते हैं!

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस ऐतिहासिक बिल्डिंग को बनाने में जेडीएस डेवलपमेंट ग्रुप, स्प्रूस कैपिटल और प्रॉपर्टी मार्केट्स ग्रुप इसे मिलकर बना रहे हैं। उम्मीद है कि जनवरी तक यह बिल्डिंग पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी। न्यूयोर्क सेंट्रल पार्क के पास बनाई गई इस बिल्डिंग में अपार्टमेंट्स की बुकिंग शुरू हो गई है। बता दें कि, इस बिल्डिंग को बनाने में कितनी लागत लगी इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। यह ऐतिहासिक पूरी तरह से नहीं हुई है कि लेकिन अभी से यह लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। ज़ाहिर से बात है जब यह पूरी तरह से बनकर तैयार होगी तो आर्किटेक्ट के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा तो शख्स ने 'गुड़िया' संग रचाई शादी, बोला- ये कभी नहीं करेगी एेसा