18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति से तंग आ गई थी ये जानी-मानी ‘मॉडल’, तलाक लेने के बाद किया ऐसा चौंकाने वाला काम

उनके हाथ में एक हीरे की अंगूठी थी। इसके बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि उन्होंने विवाह कर लिया होगा।  

2 min read
Google source verification
victoria secret angel adriana lima married to herself

पति से तंग आ गई थी ये जानी-मानी 'मॉडल', तलाक लेने के बाद किया ऐसा चौंकाने वाला काम

नई दिल्ली। आपके पास शोहरत, दौलत और खूबसूरती सब है लेकिन फिर भी कोई आपकी अहमियत नहीं समझता तो आप क्या करेंगे? ज़ाहिर सी बात है हताश हो जाएंगे लेकिन जिस मॉडल के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। ब्राजील की टॉप मॉडल एड्रियाना लीमा ने जो किया उसे करने के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए। जैसा की आप जानते हैं, सब यही चाहते हैं कि ज़िंदगी के आने वाले दुःख, सुख में उनका साथ देने वाला कोई हो ऐसा की हो जो उसका हमसफर बने और सारे दुःख तकलीफ में उनका साथ दे। अब ऐसे में अगर वो आपको छोड़कर जाने की बात कहे तो आप परेशान हो जाते हैं और चाहें उस हालात में उसकी गलती ही क्यों न हो आप ही झुक कर उसे रोकने की कोशिश करते हैं। लेकिन मॉडल एड्रियाना लीमा ने जो किया वो एकदम अलग था। उनके साथ जीवन हुए इस बुरे अनुभव को उन्होंने एक अलग ही मोड़ दे दिया।

विक्टोरिया सीक्रेट एंजेल की मॉडल एड्रियाना ने जब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अंगूठी पहने एक फोटो डाली तो लोगों के मन में बस यही सवाल उठ रहा था कि क्या एड्रियाना ने फिर से शादी कर ली? इसी की साथ लोग कयास लगा रहे थे कि आखिर कौन वो शख्स है जिससे एड्रियाना ने शादी की है। लोगों के मन में उठ रहे सवाल पर एड्रियाना ने जब जवाब दिया तो सब हैरान रह गए और एड्रियाना के उस कमेंट के बाद लोग उनकी तारीफ करने लगे। आपको बता दें कि, एड्रियाना ने खुद से शादी कर ली है और निशानी के तौर पर उन्होंने खुद को हीरे की अंगूठी भी पहनाई है। खुद के साथ शादी करने के बाद उन्होंने, अंगूठी पहने फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की है। खबरों के मुताबिक, अभी लीमा की ग्रैंड तस्वीरों में ये देखा गया था, उनके हाथ में एक हीरे की अंगूठी थी। इसके बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि उन्होंने विवाह कर लिया होगा।