
यहां जानें, क्यों होता है ट्रेन के पीछे एक्स का निशान
नई दिल्ली: यात्री गण कृपया ध्यान दें, गाड़ी नंबर 123456 ( काल्पनिक ) दिल्ली वाया चंडीगढ़ जाने वाली गाड़ी प्लेट फार्म नंबर 5 पर आने वाली है। आपने इस तरह की आवाज रेलवे स्टेशन ( railway station ) पर सुनी होगी। साथ ही आपने ट्रेन ( train ) और प्लेटफार्म ( platform ) पर कई तरह के साइन भी देखें होंगे। इनमें से कई साइन तो काफी आम होते हैं, जिन्हें पहचानना काफी आसान होता है। लेकिन रेलगाड़ी के आखरी डिब्बे पर बने एक्स के निशान के बारे में काफी कम लोग जानते हैं।
आपने कभी सोचा है कि ये साइन आखिर क्यों होता है और इसका मतलब क्या होता है, तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं। दरअसल, इस एक्स साइन का मतलब होता है आखिरी डिब्बा। यानि जिस डिब्बे के पीछे ये निशान बना होता है वो सूचित करता है कि ये गाड़ी का आखिरी डिब्बा है, लेकिन अगर जिस गाड़ी में ये नहीं होता तो इसका मतलब ट्रेन आपातकालीन स्थिति ( Emergency Stiuation ) में है। भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) की तरफ से बनाए गए कई नियमों में से ये एक नियम है।
भरतीय ट्रेनों में ये निशान पीले या फिर सफेद रंग से होता है। साथ ही रेलगाड़ी के आखिरी डिब्बे में लाल रंग की लाइट भी लगी होती है। ये कई तरीकों से काम करती है। जैसे:- पीछे आने वाली गाड़ियों को बताता है कि आगे ट्रेन जा रही है, खराब मौसम में काम आता है और रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले कर्मचारियों को बताता है कि ट्रेन काम करने वाली जगह से निकल चुकी है। ट्रेन में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं, जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से कई तरह के काम किए गए हैं जिनमें से ये भी एक हैं।
Published on:
01 Apr 2019 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
