
मोटा होने की वजह से छोड़ गई थी पत्नी, जुनून में पति ने कर लिया ये काम.…
जापान के इस शख्स को पत्नी ने इस वजह से छोड़ दिया था क्योंकि वह मोटा था। जापान के रहने वाले Shirapyon को पांच साल पहले उनकी पत्नी तलाक देकर चली गई थी। Shirapyon की पत्नी ने तलाक देने की वजह को पति का मोटापा बताया था।
पत्नी के तलाक देकर जाने की वजह से पति ने रोज़ाना शराब पीना शुरू कर दिया। लेकिन जवानी की किसी घटना के याद आने के बाद Shirapyon ने बॉडी बिल्डिंग करने का फैसला किया और मन में मोटापा कम करने की ठान ली। Shirapyon ने अपना वजन 12 किलो तक कम किया जिसके लिए उन्होने घंटो जिम में पसीना बहाया और हेल्थी डाइट भी फॉलो की।
Shirapyon ने वजन कम करने के बाद बॉडी बिल्डिंग कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया। Shirapyon कहते हैं कि उन्होने जिंदगी में बहुत मेहनत की और उनकी शरीर में बदलाव के साथ ही उनकी किस्मत नें भी बदलाव आ गए। उन्हे जीवन में नया लाइफ पार्टनर मिल गया है और वो उसके साथ बहुत खुश है।
Published on:
22 May 2019 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
