22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति की दूसरी बीवी को घोड़ी बुलाकर बुरी फंसी महिला, हुई इतने साल की जेल

पत्नी को कमेंट करना पड़ा महंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार मामला बेहद हैरान करने वाला

2 min read
Google source verification

image

Navyavesh Navrahi

Apr 09, 2019

ex husband

पति की दूसरी बीवी को घोड़ी बुलाकर बुरी फंसी महिला, हुई इतने साल की जेल

नई दिल्ली: दुबई से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने हर किसी को चौंका दिया। दरअसल, दुबई ( Dubai ) में अपने पहले पति की नई बीवी को फेसबुक पर घोड़ी कहना एक महिला को काफी महंगा पड़ा। इस ब्रिटिश महिला को दो साल कैद की सजा मिली है। अपने पहले पति के अंतिम संस्कार से लौट रही लालेह शाहर्वेश (55) को दुबई के एयरपोर्ट ( airport ) से गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, महिला ने साल 2016 में अपने पहले पति द्वारा फेसबुक ( Facebook ) पर साझा की गई दूसरी शादी की तस्वीर पर दो टिप्पणियां की थीं। इस मामले में तीन साल बाद आए अदालत के फैसले में उसे दो साल कैद की सजा सुनाई गई। रिपोर्ट के अनुसार, शाहर्वेश और उसके पूर्व पति की शादी 18 साल पहले हुई थी। शादी के बाद वो 8 महीने तक संयुक्त अरब अमीरात में रुकी थी।

स्टेडियम में नीता अंबानी ने किया कुछ ऐसा कि वीडियो हो गया वायरल

अपनी बेटी के साथ महिला ब्रिटेन ( Britain ) लौट गई और उसका पति संयुक्त अरब अमीरात में ही रुक गया, जिसके बाद इनका तलाक हो गया। फेसबुक पर एक तस्वीर से महिला को अपने पहले पति की दूसरी शादी करने का पता चला।

पूरे गांव में एक ही दिन आता है हर शख्स का जन्मदिन, वजह है बेहद हैरान करने वाली

महिला ने उन तस्वीरों पर फारसी में दो टिप्पणियां की, जिसमें से एक था मूर्ख! तुमने इस घोड़ी के लिए मुझे छोड़ दिया, मुझे आशा है कि तुम धरती में समा जाओगे। संयुक्त अरब अमीरात के साइबर अपराध कानून के अनुसार, सोशल मीडिया ( social media ) पर यदि कोई व्यक्ति किसी के लिए अपशब्द का प्रयोग करता है तो उसे जेल की सजा के साथ हर्जाने का भुगतान भी करना पड़ता है।

ज्यादा मुआवजे के लालच में गांव वालों ने उठाया ये बड़ा कदम, अब पड़ सकते हैं लेने के देने