
पति की दूसरी बीवी को घोड़ी बुलाकर बुरी फंसी महिला, हुई इतने साल की जेल
नई दिल्ली: दुबई से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने हर किसी को चौंका दिया। दरअसल, दुबई ( Dubai ) में अपने पहले पति की नई बीवी को फेसबुक पर घोड़ी कहना एक महिला को काफी महंगा पड़ा। इस ब्रिटिश महिला को दो साल कैद की सजा मिली है। अपने पहले पति के अंतिम संस्कार से लौट रही लालेह शाहर्वेश (55) को दुबई के एयरपोर्ट ( airport ) से गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, महिला ने साल 2016 में अपने पहले पति द्वारा फेसबुक ( Facebook ) पर साझा की गई दूसरी शादी की तस्वीर पर दो टिप्पणियां की थीं। इस मामले में तीन साल बाद आए अदालत के फैसले में उसे दो साल कैद की सजा सुनाई गई। रिपोर्ट के अनुसार, शाहर्वेश और उसके पूर्व पति की शादी 18 साल पहले हुई थी। शादी के बाद वो 8 महीने तक संयुक्त अरब अमीरात में रुकी थी।
महिला ने उन तस्वीरों पर फारसी में दो टिप्पणियां की, जिसमें से एक था मूर्ख! तुमने इस घोड़ी के लिए मुझे छोड़ दिया, मुझे आशा है कि तुम धरती में समा जाओगे। संयुक्त अरब अमीरात के साइबर अपराध कानून के अनुसार, सोशल मीडिया ( social media ) पर यदि कोई व्यक्ति किसी के लिए अपशब्द का प्रयोग करता है तो उसे जेल की सजा के साथ हर्जाने का भुगतान भी करना पड़ता है।
Published on:
09 Apr 2019 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
