17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोटिवेशन : लक्ष्य को ऐसे करें हासिल

कॅरियर में बेहतर परिणामों के लिए जरूरी है लक्ष्य को तय करना। लक्ष्य को हासिल करने की आदत आपको भविष्य में आगे बढऩे में मदद करती है।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Nov 22, 2017

goals

goals

कॅरियर में बेहतर परिणामों के लिए जरूरी है लक्ष्य को तय करना। लक्ष्य को हासिल करने की आदत आपको भविष्य में आगे बढऩे में मदद करती है। खासकर किसी भी काम को तय अवधि में पूरा करने में। जानिए कुछ ऐसी ही बातों के बारे में जो आपको लक्ष्य हासिल करने में मददगार साबित हो सकती हैं।

अपनी क्षमता का करें आकलन

लक्ष्य तय करने से पहले हमेशा खुद की क्षमता का आकलन करें। खुद पर विश्वास होगा तो लक्ष्य तय समय में आसानी से पूरा होगा। कभी भी खुद की क्षमता से अधिक लक्ष्य न तय करें। इससे समय और ऊर्जा का नुकसान हो सकता है। इसके लिए अपने सीनियर की भी मदद ले सकते हैं। उनसे सीखें कि किसी भी लक्ष्य को कैसे हासिल किया जा सकता है।

दूरगामी सोच

किसी भी लक्ष्य को पूरा करने को लेकर अगर आपकी ही सोच स्पष्ट नहीं है तो शायद ही उसका नतीजा निकल पाए। ऐसे में जब भी लक्ष्य सेट करने की बात आए तो अपना विजन स्पष्ट रखें ताकि कंफ्यूजन न हो और समय पर टारगेट अचीव किया जा सके।

छोटे-छोटे लक्ष्य पर फोकस करें

काम कभी एक जैसा नहीं रहता है। चाहें आप किसी भी क्षेत्र में काम करें। काम के अनुसार खुद को बदलना बेहद जरूरी है। ऐसे में जब भी गोल सेट करें तो अपने काम में आने वाले निरंतर बदलाव को ध्यान में रखते हुए करें। इसके लिए आप बड़े लक्ष्य की बजाए छोटे-छोट लक्ष्य बनाने की दिशा में ज्यादा सोचें। इनसे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा साथ ही अगले लक्ष्य को हासिल करने की प्रेरणा भी मिलेगी।

वास्तविकता का रखें ध्यान

वास्तविकता को ध्यान में रखे बिना गोल सेट करना समझदारी नहीं है। ऐसा इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि जब तक आप किसी चीज को करेंगे नहीं और सिर्फ उसके बारे में सोचते रहेंगे, तब तक वो पूरी नहीं होगी। इसलिए गोल सेट करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप रियलिटी को ध्यान में रखें।