28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mozambique : मछली पकड़ने की इतनी हड़बड़ी, नाव में भर लिए ज्यादा लोग,पलटने पर 94 लोगों की मौत

94 people died after a boat capsized in Mozambique : मोजाम्बिक ( Mozambique ) में एक नाव ( Boat ) पलटने से 94 लोगों की मौत हो गई। मोज़ाम्बिक और दक्षिणी अफ़्रीका ( South Africa) के अन्य देश पिछले एक साल से हैजा (Cholera) के प्रकोप से जूझ रहे हैं।      

2 min read
Google source verification
mozambique.jpg

94 people died after a boat capsized in Mozambique : मोजाम्बिक के उत्तरी तट पर एक नाव पलटने से बच्चों सहित कम से कम 94 लोगों की मौत हो गई है और 26 लोग लापता हैं। मोजाम्बिक के समुद्री परिवहन संस्थान ( INTRASMAR) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

World News in Hindi : टाइम ट्रांसपोर्ट इंस्टीट्यूट (INSTRASMAR) के प्रशासक लौरेंको मचाडो (Lourenco Machado ) ने बताया कि यह मछली पकड़ने वाली एक क्षमता से अधिक भरी हुई नाव थी और लोगों को ले जाने के लिए उसके पास लाइसेंस नहीं था।

International News in Hindi : उन्होंने कहा कि हमने एक समुद्री घटना दर्ज की, जहां 130 लोगों को ले जा रही एक नौका के पलट जाने से कम से कम 94 लोगों की मौत हो गई। हमने 94 शव बरामद किए हैं और 26 लापता हैं। नाव लोगों को नामपुला प्रांत के लुंगा से मोजाम्बिक द्वीप ले जा रही थी।"

Mozambique News In Hindi : प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि यह ज्वार की लहर की चपेट में आ गई थी। विदेशी मीडिया ने एक अन्य स्थानीय समुद्री प्रशासक के हवाले से कहा कि यात्री हैजा महामारी से भाग रहे थे।

मीडिया के अनुसार, नामपुला ( Nampula) प्रांत के राज्य सचिव जिम नेटो ने भी कहा कि यात्री हैजा से भाग रहे थे। उन्होंने विदेशी मीडिया को बताया, "चूंकि नाव बहुत भारी थी और यात्रियों को ले जाने लायक नहीं थी, इसलिए वह डूब गई।

...

यह भी पढ़ें:

NRI Exclusive : IPL की तरह सात समंदर पार दिखा ग्रेंड ईवंट टिकट शो राजस्थान के 'गणगौर 2024' का क्रेज

NRI Exclusive video : भारतीय-अमरीकी ने बयां की अमरीका में आए भूकंप की आंखों देखी

CIS Council of FM Meet : इस बातचीत से खुलेंगे नये दरवाजे,होगी अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय एजेंडे पर चर्चा