AI Advocate: न्यूयॉर्क में एक वकील ने अपनी जगह एआई वकील को पेश कर दिया। जज ने पूछा कि क्या यह असली वकील है? वकील ने बताया कि यह एआई से जेनरेट किया गया एडवोकेट है। इसपर जज ने वकील को बहुत डांट पिलाई।
AI Advocate in Court Room: न्यूयॉर्क की अदालत में उस वक्त सब हैरान रह गए, जब एक पेशी के दौरान स्क्रीन पर एक युवा, स्टाइलिश और आत्मविश्वासी ‘वकील’ नजर आया, जिसकी मुस्कान कैमरे के सामने दमक रही थी। लेकिन जैसे ही उसके बोलना शुरू किया, जज ने टोकते हुए पूछा, 'क्या यह असली वकील हैं?' जवाब आता है 'मैंने इसे जेनरेट किया है, ये असली इंसान नहीं है।'
AI Advocate in New York Court Room : दरअसल, जेरोम डेवाल्ड नाम के इस शख्स पर नौकरी से जुड़े विवाद में सुनवाई हो रही थी। चूंकि उसके पास कोई वकील नहीं था और वह खुद हकलाता था, इसलिए उसने एक एआई अवतार को अदालत में उतारने का फैसला किया। दरअसल, ये मामला पिछले वर्ष जून का है, लेकिन अब सार्वजनिक हुआ है।
एआई अवतार (AI Avatar) ने अभिनय तो कमाल का किया, लेकिन कोर्ट को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया। जज सैली मैनजेनेट-डैनियल्स भड़क उठीं। उन्होंने गुस्से में कहा, 'मुझे गुमराह किया गया है, वीडियो तुरंत बंद करो। यह अंदालत है, कोई साइंस फिंक्शन शो नहीं। कोर्ट को यह तरकीब कुछ खास नहीं भायी और जेरोम को माफीनामा देना पड़ा।