
air india flight ic 814 kandhar hijack
एयर इंडिया के विमान IC- 814 को हाईजैक करने वाले आतंकियों में से एक आतंकी जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद की हत्या कर दी गई है। पाकिस्तान के कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। साल 1999 में एयर इंडिया के विमान आईसी-814 के अपहरण करने वाले पांच आतंकवादियों में से एक जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद आखुंड भी शामिल था। जहूर मिस्त्री पिछले कई सालों से जाहिद अखुंद की नई पहचान के साथ कराची में रह रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मार्च को बाइक सवार दो हमलावरों ने टारगेट किलिंग के तहत घर में घुसकर जहूर मिस्त्री को गोली मार दी।
हमलावरों ने रेकी कर किया हमला
सीसीटीवी में दोनों हमलावरों की फुटेज कैद हो गई है। दोनों के चेहरे पर मास्क लगा होने की वजह से उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। सूत्रों के अनुसार, दोनों बाइक सवार हमलावरों ने रेकी करके टारगेट किलिंग को अंजाम दिया। घटना के बाद दोदनों बाइक सवार फरार हो गए।
यह भी पढ़ें - Blast in Pakistan: पेशावर की एक मस्जिद में बम विस्फोट, 30 की मौत, 50 से ज्यादा घायल
मिस्त्री की हत्या से जैश के आतंकियों में हड़कंप
मिस्त्री की हत्या से जैश के आतंकियों में हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भी हैरान है। पाक में इस हत्याकांड की कोई कवरेज नहीं हुई है। जहूर की हत्या के साथ ही पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के पांच अपहरणकर्ताओं में से केवल अब दो ही जीवित बचे हैं। मसूद अजहर का बड़ा भाई इब्राहिम अजहर और एक अन्य आतंकवादी रउफ असगर शामिल है।
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान में रिश्तेदारी में शादी से इस बीमारी का खतरा, कई बच्चे जेनेटिक डिसऑर्डर से पीड़ित
24 दिसंबर 1999 को हाईजैक हुआ विमान
आपको बता दें कि इंडियन एयरलाइंस के विमान IC-814 को 24 दिसंबर, 1999 को नेपाल की राजधानी काठमांडू से अपहरणकर्ताओं ने कब्जा कर लिया था। काठमांडू से दिल्ली आने वाले इस विमान को अपहरणकर्ता कंधार ले गए थे। उस वक्त अफगानिस्तान में तालिबान का राज था।
Published on:
08 Mar 2022 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
