
Aliens Raping Women Many Pregnant Revealed In America New Defense Report
एलियंस के बारे में जानने की रुचि ज्यादा लोगों में होती है। खास बात यह है कि एलियंस के वजूद से लेकर उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्र करने के लिए वैज्ञानिक भी लगातार रिसर्च कर रहे हैं। इस बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल एक रिसर्च में ये दावा किया गया है कि एलियंसन महिलाओं का रेप कर रहे हैं, यही नहीं कई महिलाओं के प्रेग्नेंट यानी गर्भवती होने की भी बात सामने आई है। ये खुलासा अमरीका की रक्षा रिपोर्ट में किया गया है। वैसे तो 'दूसरे ग्रह के प्राणी' और यूएफओ को लेकर अब तक कई हैरान कर देने वाले दावे किए जा चुके हैं। लेकिन इस बार जो दावा या खुलासा किया जा रहा है वो अजीब है।
अमरीका की रक्षा खुफिया एजेंसी की ओर से पेंटागन को सौंपे गए दस्तावेजों में ऐसे दावे किए गए थे। ‘Anomalous Acute and Subacute Field Effects on Human and Biological Tissues’ शीर्षक वाली इस रिपोर्ट में ये हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने उन लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जिन्होंने 'पैरानॉर्मल एक्सपीरियंस' का दावा किया था।
यह भी पढ़ें - 9 पत्नियों संग रहता है ये शख्स, जानिए क्या है सबसे बड़ी ख्वाहिश
रिपोर्ट में आए चौंकाने वाले परिणाम
रिपोर्ट में कुछ साधारण, कुछ बेहद अजीब और एक मामला 'रहस्यमय गर्भावस्था' का था। रिपोर्ट में उन प्रभावों की एक सूची शामिल की गई जो किसी एलियन या यूएफओ के करीब जाने पर देखे जा सकते हैं। बता दें कि, अमरीका स्थित एक अनुसंधान एजेंसी MUFON ने एक सूची तैयार की है। यह मनुष्यों और उनकी आवृत्ति पर UFO देखे जाने के जैविक प्रभावों बात करती है।
इस रिपोर्ट में साफ तौर पर अपहरण, गर्भावस्था, यौन मुठभेड़ यानी रेप, टेलीपैथी का अनुभव और कथित टेलीपोर्टेशन जैसी विचित्र घटनाओं का जिक्र किया गया है। इस अध्ययन में यूएफओ और मनुष्यों के बीच पांच कथित यौन मुठभेड़ों की बात कही गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक चोट लगने से लेकर अगवा करने तक और पांच मामले 'यौन संबंध' और 'मौत' के भी हैं। लिस्ट में शामिल अन्य अनुभवों में बुरे सपने, आवाज का चले जाना, आंख की चोट, सांस लेने में तकलीफ और वजन का कम होना है।
यह भी पढ़ें - टाइम पर खाना पहुंचाने के चक्कर में 3 बार हुआ एक्सीडेंट, खाना देते वक्त रो पड़ा डिलीवरी बॉय
Updated on:
09 Apr 2022 06:28 am
Published on:
08 Apr 2022 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
