
Sameer Kamath
अमेरिका (United States Of America) में एक और भारतीय मूल के स्टूडेंट की संदिग्ध मौत हो गई है। मृतक स्टूडेंट का नाम समीर कामथ (Sameer Kamath) है। समीर भी अमेरिकी राज्य इंडियाना (Indiana) के वेस्ट लफायेट (West Lafayette) शहर की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी (Purdue University) का स्टूडेंट था। कुछ दिन पहले ही पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के एक अन्य स्टूडेंट नील आचार्य (Neel Acharya) की मौत हो गई थी और उसका शव यूनिवर्सिटी में ही मिला था। 23 वर्षीय समीर ने पिछले साल अगस्त में मैकेनिकल इंजिनयरिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी और डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहा था। समीर के पास अमेरिकी नागरिकता भी थी।
संदिग्ध अवस्था में मिला शव
समीर का शव सोमवार शाम करीब 5 बजे वेस्ट लफायेट में वॉरेन काउंटी (Warren County) के एक नेचर प्रिसर्व में संदिग्ध अवस्था में मिला।
मौत की वजह का नहीं हुआ खुलासा
समीर की मौत की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। पर उसके शव के एक नेचर प्रिसर्व में संदिग्ध अवस्था में मिलने से इस मौत में हत्या का एंगल जोड़ा जा रहा है।
जांच हुई शुरू
समीर की मौत के मामले की जांच शुरू हो गई है।
साल का पांचवा मामला
अभी 2024 का दूसरा महीना ही चल रहा है पर यह पांचवा मामला है जब इस साल अमेरिका में भारतीय/भारतीय मूल के स्टूडेंट की संदिग्ध मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- भारतीय मूल का शख्स बना ऑस्ट्रेलिया में सीनेटर, ससंद में भगवद गीता पर हाथ रखकर ली शपथ
Published on:
07 Feb 2024 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
