9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको जल्द करेगे चीन का दौरा, जानिए वजह

Alexander Lukashenko To Visit China: बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको जल्द ही चीन का दौरा करने वाले है। हाल ही में इस बात की जानकारी सामने आई है।

2 min read
Google source verification
lukashenko_and_jinping.jpg

Alexander Lukashenko & Xi Jinping

बेलारूस (Belarus) के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) जल्द ही चीन (China) का दौरा करने वाले है। हाल ही में इस बात की जानकारी सामने आई है। लुकाशेंको का यह चीन दौरा एक स्टेट विज़िट के तहत होगा। रिपोर्ट के अनुसार बेलारूसी राष्ट्रपति का यह चीन दौरा 28 फरवरी से 2 मार्च तक रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार लुकाशेंको की चीन की स्टेट विज़िट चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के आमंत्रण पर है।

बेलारूस की सरकार ने दी जानकारी

बेलारूसी राष्ट्रपति लुकाशेंको के चीन के दौरे की जानकारी बेलारूस की सरकार के द्वारा शेयर की गई। एक सरकारी सूत्र ने लुकाशेंको के इस दौरे की जानकारी शेयर की।


यह भी पढ़ें- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की मिलेंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से, हो सकती है अहम मुद्दों पर चर्चा

दोनों देशों के राष्ट्रपतियों में होगी मुलाकात


चीन की सरकार के एक प्रवक्ता हुआ चुनयिंग (Hua Chunying) ने इस स्टेट विज़िट के बारे में बात करते हुए बताया कि इस दौरे पर दोनों देशों के राष्ट्रपति आपस में मुलाकात भी करेंगे। इस स्टेट विज़िट के दौरान लुकाशेंको और जिनपिंग अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।

राजनीतिक संबंधों में मज़बूती पर दिया जाएगा जोर

लुकाशेंको के इस चीन दौरे के बारे में बात करते हुए चीन की सरकार में विदेश मंत्री किन गांग (Qin Gang) ने बताया कि लुकाशेंको को इस चीन दौरे के ज़रिए बेलारूस और चीन के बीच राजनीतिक संबंधों में मज़बूती पर भी जोर दिया जाएगा।

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस का समर्थक रहा है बेलारूस

पिछले साल 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था। इस युद्ध में बेलारूस ने शुरू से ही रूस का समर्थन किया है। बेलारूस की बॉर्डर यूक्रेन से लगती है। ऐसे में बेलारूस की मदद से रूस को फायदा भी मिला है।

यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: युद्ध को एक साल होने पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की ने किया रूस के खिलाफ जीत का वादा