29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफगानिस्तान: जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, 32 से अधिक लोगों की मौत

अफगानिस्तान के कंधार में एक मस्जिद में जुमे के नमाज के दौरान एक धमाका हो गया। इस धमाके में 32 से अधिक लोगों की मौत हो गई, वहीं 53 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nitin Singh

Oct 15, 2021

Blast At Mosque In Afghanistan's Kandahar, 32 Killed and 53 Injured

Blast At Mosque In Afghanistan's Kandahar, 32 Killed and 53 Injured

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के कंधार में शुक्रवार को मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान एक जोरदार धमाका हुआ है। इस दौरान 32 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि 53 से अधिक के लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने शिया समुदाय को निशाना बनाया है। यह मस्जिद शिया समुदाय के इलाके में थी और यहां इसी समुदाय के लोग नमाज अदा करने जाते थे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के इमाम बरगाह मस्जिद के पास दक्षिणी प्रांत कंधार शहर में पीडी-1 क्षेत्र में विस्फोट हुआ है। इस धमाके में 32 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 53 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। धमाका उस वक्त हुआ जब लोग मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: ताइवन की एक इमारत में लगी भीषण आग, 46 लोग जिंदा जले

बता दें कि हाल ही में अफगानिस्तान के कुंदूज शहर में मस्जिद के भीतर बम विस्फोट हुआ था। इस हादसे में करीब 80 लोग मारे गए थे और बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने ली थी।