6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रमजान से पहले मस्जिद में बम धमाका, जुमे की नमाज के दौरान ही पाकिस्तान में 5 लोगों की मौत

Pakistan Mosque Bomb Blast: पाकिस्तान में आज एक मस्जिद में बम धमाके के मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब दोपहर को जुमे की नमाज़ पढ़ी जा रही थी। इस बम धमाके में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Feb 28, 2025

Bomb blast in mosque in Pakistan

Bomb blast in mosque in Pakistan

Pakistan Bomb Blast- मुस्लिमों (Muslims) का पवित्र महीना रमजान (Ramadan) शुरू होने से एक दिन पहले ही पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर दहल उठा है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के नौशेरा (Nowshera) जिले में दारुल उलूम हक्कानिया में आज, शुक्रवार, 28 फरवरी को एक मस्जिद में बम धमाका (Bomb Blast In Mosque) हो गया है। जानकारी के अनुसार एक आत्मघाती हमलावर ने इस बम धमाके को अंजाम दिया। यह धमाका अकोरा खट्टक स्थित मदरसा-ए-हक्कानिया की मस्जिद में दोपहर को जुमे की नमाज़ के दौरान हुआ, जिससे हाहाकार मच गया।

5 लोगों की मौत से मची चीखपुकार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा जिले में दारुल उलूम हक्कानिया में खट्टक स्थित मदरसा-ए-हक्कानिया की मस्जिद में आज हुए इस आत्मघाती बम धमाके की वजह से नमाज़ पढ़ रहे 5 लोगों की मौत हो गई है। पांचों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस आत्मघाती बम धमाके के बाद मस्जिद में चीखपुकार मच गई।

20 लोग घायल

इस आत्मघाती बम धमाके में 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों में 3 पुलिसकर्मी भी थे। कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।


यह भी पढ़ें- रूसी विदेश मंत्री का चौंकाने वाला खुलासा, अमेरिका और यूके ने नहीं रुकने दिया रूस-यूक्रेन युद्ध

मामले की जांच शुरू

लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्मघाती बम धमाका होने से एक बात तो साफ हो गई है कि यह एक आतंकी हमला था। हालांकि किसी भी आतंकी संगठन ने अब तक इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

पाकिस्तान में तेज़ी से बढ़ रहे हैं आतंकी हमले

पाकिस्तान में आतंकी हमले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। एक समय जो पाकिस्तान आतंकियों के लिए स्वर्ग माना जाता था, उस पाकिस्तान को अब आतंकियों ने आतंक के दलदल में धकेल दिया है। पाकिस्तान में अक्सर ही बम धमाके होते रहते हैं जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं और उससे भी ज़्यादा लोग घायल हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें- रैली में बैक-टू-बैक दो बम धमाके, कांगो में 11 लोगों की मौत और 65 घायल