
Bomb blast in mosque in Pakistan
Pakistan Bomb Blast- मुस्लिमों (Muslims) का पवित्र महीना रमजान (Ramadan) शुरू होने से एक दिन पहले ही पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर दहल उठा है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के नौशेरा (Nowshera) जिले में दारुल उलूम हक्कानिया में आज, शुक्रवार, 28 फरवरी को एक मस्जिद में बम धमाका (Bomb Blast In Mosque) हो गया है। जानकारी के अनुसार एक आत्मघाती हमलावर ने इस बम धमाके को अंजाम दिया। यह धमाका अकोरा खट्टक स्थित मदरसा-ए-हक्कानिया की मस्जिद में दोपहर को जुमे की नमाज़ के दौरान हुआ, जिससे हाहाकार मच गया।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा जिले में दारुल उलूम हक्कानिया में खट्टक स्थित मदरसा-ए-हक्कानिया की मस्जिद में आज हुए इस आत्मघाती बम धमाके की वजह से नमाज़ पढ़ रहे 5 लोगों की मौत हो गई है। पांचों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस आत्मघाती बम धमाके के बाद मस्जिद में चीखपुकार मच गई।
इस आत्मघाती बम धमाके में 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों में 3 पुलिसकर्मी भी थे। कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।
लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्मघाती बम धमाका होने से एक बात तो साफ हो गई है कि यह एक आतंकी हमला था। हालांकि किसी भी आतंकी संगठन ने अब तक इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
पाकिस्तान में आतंकी हमले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। एक समय जो पाकिस्तान आतंकियों के लिए स्वर्ग माना जाता था, उस पाकिस्तान को अब आतंकियों ने आतंक के दलदल में धकेल दिया है। पाकिस्तान में अक्सर ही बम धमाके होते रहते हैं जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं और उससे भी ज़्यादा लोग घायल हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें- रैली में बैक-टू-बैक दो बम धमाके, कांगो में 11 लोगों की मौत और 65 घायल
Updated on:
28 Feb 2025 06:06 pm
Published on:
28 Feb 2025 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
