7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में भीषण बम धमाका, 10 लोगों की मौत और 6 घायल

Pakistan Blast: पाकिस्तान में आज भीषण धमाके में 10 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। साथ ही 6 लोग इस धमाके में घायल हुए हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Feb 14, 2025

Blast in Pakistan

Bomb Blast in Quetta, Pakistan (Representational Photo)

पाकिस्तान (Pakistan) में बम धमाका (Bomb Blast) होना बेहद ही आम बात है। आए दिन ही पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर धमाकों के मामले देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक और मामला आज, शुक्रवार, 14 फरवरी को पाकिस्तान में सामने आया है। पाकिस्तान के साउथवेस्ट प्रांत बलूचिस्तान (Balochistan) के हरनाई (Harnai) जिले में भीषण बम धमाका हुआ है। जानकारी के अनुसार यह धमाका एक व्हीकल के पास हुआ है।

10 लोगों की मौत

पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई जिले में आज हुए भीषण बम धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि सभी 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

6 लोग घायल

इस बम धमाके में 6 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ की हालत रही है।


यह भी पढ़ें- आग भड़कने से साउथ कोरिया में 6 लोगों को आया हार्ट अटैक और हुई मौत



पुलिस ने की मामले की जांच शुरू

इस बम धमाके के बाद हरनाई जिले की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को कुछ पता नहीं चल पाया है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने भी इस बम धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

आतंकवाद के चंगुल में बुरी तरह फंसा हुआ है पाकिस्तान

पाकिस्तान में आतंकवाद और अपराध काफी ज़्यादा बढ़ चुका है। आतंकवाद कानून व्यवस्था के कंट्रोल से भी बाहर है। पाकिस्तान ने लंबे समय तक आतंकवाद को पनाह दी और अब पाकिस्तान आतंकवाद के चंगुल में बुरी तरह फंसा हुआ है और इससे निकलने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। इसी वजह से अक्सर ही पाकिस्तान में अक्सर ही बम धमाके और अपराध के अन्य मामले देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का रूस और यूक्रेन को मैसेज, “शांति के समर्थन में भारत”