विदेश

BRICS Summit: पीएम मोदी के लिए ब्राज़ील में होगा खास डिनर, नाराज़ हुए चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान ब्राज़ील में भारतीय प्रधानमंत्री के लिए खास डिनर का आयोजन होगा। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को इस बात से बुरा लग गया है और इसी वजह से उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है।

2 min read
Jun 26, 2025
Special State Dinner to be hosted for PM Modi, Jinping isn't happy (Photo - Patrika Network)

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) 2025 का आयोजन ब्राज़ील (Brazil) के रियो डि जेनेरो (Rio de Janeiro) में होगा। 6-7 जुलाई के दौरान 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ ही ऐसे कुछ देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो सकते हैं जो ब्रिक्स का हिस्सा बनना चाहते हैं। भारत (India) की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस साल के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। पीएम मोदी के स्वागत में ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा (Luiz Inácio Lula da Silva) ने एक खास प्लान बनाया है।

पीएम मोदी के लिए होगा खास स्टेट डिनर का आयोजन

ब्राज़ील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान रियो डि जेनेरो में पीएम मोदी के लिए खास स्टेट डिनर का आयोजन होगा। पीएम मोदी को इस खास स्टेट डिनर के लिए निमंत्रण दिया जा चुका है।

नाराज़ हुए चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग

पीएम मोदी के लिए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान खास स्टेट डिनर के आयोजन से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नाराज़ हो गए हैं। ऐसे में उन्होंने ब्राज़ील ने जाने का मन बना लिया है। उनकी जगह चीन के प्रतिनिधि के तौर पर चाइनीज़ पीएम ली कियांग (Li Qiang) ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

रूसी राष्ट्रपति भी नहीं जाएंगे ब्राज़ील

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ही नहीं, रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) भी ब्राज़ील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि पुतिन के इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा न लेने की वजह कुछ और है। दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक अदालत - आईसीसी (International Criminal Court - ICC) ने पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया हुआ है और इसी वजह से पुतिन ब्राज़ील नहीं जाएंगे। उनकी जगह रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) रियो डि जेनेरो में आयोजिय ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे। पुतिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए इस सम्मेलन से जुड़ेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर