7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सऊदी अरब में ब्रिटेन के राजनयिक ने कबूल किया इस्लाम धर्म, फोटो शेयर कर बताया क्या रखा अपना नया नाम

ब्रिटेन के राजनयिक यानी ब्रिटिश काउंसिल जनरल ने इस्लाम कबूल करने के बाद सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया। उन्होंने मदीना से अपनी तस्वीर भी शेयर की है। वह जेद्दाह में पोस्टेड थे। उन्होंने अपना नाम बदलकर अब सैफ-अशर कर लिया है। अशर ऐसे दूसरे ब्रितानी राजनयिक हैं, जिन्होंने इस्लाम कबूला है  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Nov 16, 2021

seif.jpg

नई दिल्ली।

ब्रिटेन के एक और राजनयिक ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी और अपना नया नाम बताया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर मदीना से अपनी तस्वीर भी शेयर की।

जेद्दाह में नियुक्त ब्रिटेन के राजनयिक ने इस्लाम कबूल करने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और मदीना से अपनी तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने अपना नया नाम अब सैफ-अशर रखा है। अशर ऐसे दूसरे ब्रितानी राजनयिक हैं, जिन्होंने इस्लाम कबूला है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर अशर की तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें वह मदीना की अल नवाबी मस्जिद में खड़े दिख रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, अपने पसंदीदा शहर मदीना लौटकर और पैगंबर की मस्जिद में फज्र की नमाज पढ़कर मैं बहुत खुश हूं।

यह भी पढ़ें:- देश में ज्यादा बच्चे पैदा हों इसके लिए ईरान लाया अजीबो-गरीब कानून, विशेषज्ञों ने कहा- इससे महिलाओं की जान को खतरा होगा

अशर ने यह भी लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि ब्रिटिश मुस्लिम मदीना लौटेंगे। उन्होंने लिखा, कोरोना संकट से पहले हर साल एक लाख से ज्यादा यात्री यहां आते थे। सऊदी में जारी शानदार विकास और सुविधाओं को देखते हुए मुझे यकीन है कि यह संख्या और बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें:- यूरोप में टिड्डे को भोजन के तौर पर किया गया शामिल, जानिए कैसे खाया जाता है इसे, जल्द ही इस कीड़े का नंबर भी आएगा

अशर पहले ब्रिटिश राजनयिक नहीं हैं, जिन्होंने इस्लाम अपनाया हो। इससे पहले, सऊदी अरब में ब्रितानी राजनयिक कॉलिस ने भी इस्लाम अपनाकर साल 2016 में हज यात्रा की थी। कॉलिस ने कहा था, 30 सालों तक मुस्लिम समुदायों के बीच रहने के बाद और हुदा से शादी से ठीक पहले मैंने इस्लाम कबूल लिया।