
बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित (Photo-IANS)
Lawrence Bishnoi Gang: कनाडा सरकार ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को भय और धमकी का माहौल पैदा करने के लिए आतंकवादी संगठन घोषित किया है। साथ ही देश में गैंग की मौजूदगी का भी जिक्र किया। कनाडा सरकार ने कहा यह गैंग उन इलाकों में सक्रिय हैं जहां प्रवासी समुदाय बड़ी संख्या में हैं।
कनाडा के मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने कहा- कनाडा में प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर और समुदाय में सुरक्षित महसूस करने का अधिकार है और सरकार के रूप में उनकी सुरक्षा करना हमारी मूलभूत ज़िम्मेदारी है। बिश्नोई गिरोह द्वारा विशिष्ट समुदायों को आतंक, हिंसा और धमकी का निशाना बनाया गया है।
उन्होंने आगे कहा- हिंसा और आतंकी कृत्यों के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है, विशेष रूप से उन कृत्यों के लिए जो भय और धमकी का माहौल बनाने के लिए विशिष्ट समुदायों को निशाना बनाते हैं। यही कारण है कि कनाडा सरकार ने बिश्नोई गिरोह को आपराधिक संहिता के तहत एक आतंकवादी संगठन घोषित किया है।
दरअसल, कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह हत्या, गोलीबारी और आगजनी में लिप्त है। इसके अलावा जबरन वसूली और धमकी के ज़रिए भी आतंक फैलाता है। वे प्रवासी समुदायों, व्यवसायों और हस्तियों को निशाना बनाकर उनमें डर का माहौल पैदा करते हैं।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर आरोप है कि उसने कई गोलीबारी की घटनाओं की जिम्मेदारी ली है, जिसमें ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हुए दो हमले भी शामिल हैं।
बता दें कि कनाडा में आतंकवादी घोषित करने से संघीय सरकार को संपत्ति, वाहन और धन को फ्रीज या जब्त करने की अनुमति मिल जाती है। इसके साथ ही कानून प्रवर्तन को आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए और अधिक अधिकार मिल जाएंगे।
Updated on:
30 Sept 2025 09:20 am
Published on:
29 Sept 2025 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
