10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन की WHO को धमकी- कोरोना वायरस की जांच के नाम पर राजनीति मत करो

चीन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अमरीका और बाकी कई देश WHO की जांच पर राजनीति कर रहे हैं। इन दिनों कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर WHO दूसरी बार जांच शुरू करने की तैयारी कर रहा है। दुनियाभर में 48 लाख लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर अभी तक कोई वैज्ञानिक राय कायम नहीं हो सकी है।  

2 min read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Oct 15, 2021

who.jpg

नई दिल्ली।

चीन ने कोरोना वायरस उत्पत्ति की दूसरी बार जांच की तैयारी कर रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO को धमकी दी है। चीन ने कहा है कि WHO की जांच संभावित राजनीतिक जोड़तोड़ से प्रेरित है।

चीन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अमरीका और बाकी कई देश WHO की जांच पर राजनीति कर रहे हैं। इन दिनों कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर WHO दूसरी बार जांच शुरू करने की तैयारी कर रहा है। दुनियाभर में 48 लाख लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर अभी तक कोई वैज्ञानिक राय कायम नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें:-दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़, पुलिस फायरिंग में चार की मौत, कई घायल

वहीं, WHO ने 25 विशेषज्ञों की प्रस्तावित सूची जारी की जो वायरस की उत्पति के बारे में खोज के लिए अगले कदमों पर सलाह देंगे। इसके पहले के प्रयासों को चीन के प्रति नरम बताया गया था। चीन में दिसंबर 2019 में पहली बार मनुष्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला था। WHO की एक टीम के फरवरी के दौरे में बीजिंग पर आरोप लगा था कि वह आंकड़े मुहैया नहीं करा रहा है। जिसके बाद चीन ने आगे की जांच का विरोध किया था।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि चीन वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिक रूप से इसका पता लगाने में सहयोग करेगा और इसमें भागीदारी निभाएगा और किसी भी तरह की राजनीतिक जोड़तोड़ का कड़ा विरोध करेगा। झाओ ने यह भी कहा कि हमें उम्मीद है कि डब्ल्यूएचओ सचिवालय सहित सभी संबंधित पक्ष और सलाहकार समूह निष्पक्ष एवं जवाबदेह वैज्ञानिक रूख अपनाएंगे।

यह भी पढ़ें:- अमरीका ने इस पाकिस्तानी शख्स पर रखा 7.5 करोड़ का इनाम, जानिए क्या है अपराध

संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा प्रस्तावित विशेषज्ञों में कुछ ऐसे लोग शामिल हैं जो पहले की टीम में भी थे। यह टीम कोविड-19 की उत्पति की जांच के लिए चीन के वुहान शहर गई थी। चीन ने वुहान पहुंचते ही WHO के वैज्ञानिकों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया था। WHO के पुरानी टीम में अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, ब्रिटेन, रूस, नीदरलैंड, कतर और वियतनाम के वायरस और अन्य विशेषज्ञ शामिल थे।