scriptDemocratic Party Joe Biden will retain control of Senate in US Mid Term Election Donald Trump Downcast | US Mid Term Election : अमेरिका के मध्यावधि चुनाव में बाइडन का सीनेट पर बना रहेगा कब्जा, डोनाल्ड ट्रंप मायूस | Patrika News

US Mid Term Election : अमेरिका के मध्यावधि चुनाव में बाइडन का सीनेट पर बना रहेगा कब्जा, डोनाल्ड ट्रंप मायूस

locationनई दिल्लीPublished: Nov 13, 2022 10:30:25 am

Democratic Party Joe Biden अमेरिका में मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का जलवा बरकरार है। अमेरिकी राष्ट्रपति जोए बिडेन ने कहा कि, वह मध्यावधि चुनावों में मतदान से अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न हैं, रिपब्लिकन पार्टी को अब यह तय करने की आवश्यकता होगी कि, वे कौन हैं।

joe_biden.jpg
US Mid Term Election : अमेरिका के मध्यावधि चुनाव में बाइडन का सीनेट पर बना रहेगा कब्जा, डोनाल्ड ट्रंप मायूस
अमेरिका में मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का जलवा बरकरार है। डेमोक्रेटिक पार्टी को मिली जीत से राष्ट्रपति जो बाइडन की सीनेट पर पकड़ और मजबूत हो गई है। नेवादा और एरिजोना में रिपब्लिकन पार्टी से करीबी मुकाबले में जीत के बाद डेमोक्रेट अगले दो वर्षों तक सीनेट में अपना कब्जा बनाए रखेगी। डेमोक्रेट्स के पास अब रिपब्लिकन की 49 सीटों के मुकाबले 50 सीनेट सीटें हो गई हैं। डेमोक्रेट्स को सीनेट में बहुमत के लिए सिर्फ एक और सीट चाहिए। नेवादा और एरिजोना में जीत ने जो बाइडन के लिए सदन में दो और साल को पक्का कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जोए बिडेन ने कहा कि, वह मध्यावधि चुनावों में मतदान से अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न हैं, रिपब्लिकन पार्टी को अब यह तय करने की आवश्यकता होगी कि "वे कौन हैं"। अमेरिकी मीडिया द्वारा डेमोक्रेट के सीनेट को बुलाने के बाद जो बिडेन ने यह टिप्पणी की।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.