6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

मुस्लिम देशों की नाराज़गी के बाद डेनमार्क का फैसला, कुरान जलाने के मामलों को रोकने के लिए पास किया जा सकता है बिल

Denmark's Big Decision: पिछले कुछ समय में स्वीडन के साथ ही डेनमार्क में भी कुरान जलाने के मामले सामने आए हैं। इसके चलते मुस्लिम देश काफी भड़के हुए हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए डेनमार्क में जल्द ही एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Aug 26, 2023

quran.jpg

Quran

पिछले कुछ समय में क़ुरान को जलाकर इसका अपमान करने का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इस विवादित ट्रेंड को पिछले दो महीने में एक से ज़्यादा बार और अलग-अलग जगहों पर देखा गया है। स्वीडन (Sweden) और डेनमार्क (Denmark) में कुरान जलाने की एक से ज़्यादा घटनाएं अब तक सामने आ चुकी हैं। इन देशों में प्रदर्शनकारियों ने कुरान का अपमान करने के साथ ही उसे जलाते हुए दुनियाभर में मुस्लिमों की भावनाओं को आहत किया है। दुनियाभर के मुस्लिम देशों ने इस हरकत पर नाराज़गी जताने के साथ ही इसका विरोध भी किया। मुस्लिम देशों की इस नाराज़गी को देखते हुए और क़ुरान को जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए डेनमार्क में जल्द ही एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है।


डेनमार्क में पास किया जा सकता है बिल

डेनमार्क सरकार भविष्य में क़ुरान जलाए जाने की घटनाओं को रोकने के लिए एक बिल पास करने पर विचार कर रही है। यह बिल किसी भी धर्म के पवित्र ग्रंथों का अपमान करने पर रोक लगाएगा और साथ ही उनके साथ किसी भी तरह का अनुचित काम करने को भी रोकेगा। इतना ही नहीं, इस बिल के अनुसार किसी भी धर्म के पवित्र ग्रंथ का सावर्जनिक रूप से अपमान करना दंडनीय अपराध भी माना जाएगा। इस बारे में डेनमार्क के जस्टिस मिनिस्टर पीटर हमेलगार्ड (Peter Hummelgaard) ने जानकारी दी।


सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया जा सकता है फैसला

डेनमार्क में क़ुरान जलाने से सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई थी। इस वजह से बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही इस बिल को पास करने का फैसला भी लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- साउथर्न मिड अटलांटिक रिज में आया 5.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं