
Deported Ukrainian children (Photo - Washington Post)
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को 42 महीनों से ज़्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी इसके रुकने के आसार नज़र नहीं आ रहे। रूस आए दिन ही यूक्रेन पर हमले करता है। यूक्रेन की तरफ से भी रूस पर कभी-कभी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं। यूक्रेनी बॉर्डर के पास कई इलाकों में दोनों देशों की सेना में जंग चल रही है। इस युद्ध के दौरान यूक्रेन ने रूस पर उनके हज़ारों बच्चों को ज़बरदस्ती निर्वासित करने का आरोप भी लगाया है। इस मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है।
येल यूनिवर्सिटी की ह्यूमैनिटेरियन रिसर्च लैब ने हाल ही में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार युद्ध के शुरू होने से लेकर अब तक रूस ने यूक्रेन के करीब 35,000 बच्चों को ज़बरदस्ती निर्वासित किया है। इन बच्चों को रूस और यूक्रेन के ऐसे इलाकों जिन पर रूस ने कब्ज़ा कर रखा है, में करीब 210 सेंटर्स पर ले जाया गया है, जहाँ रूस की तरफ से इन बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार रूस के ये सेंटर्स कैम्प्स, सैनिटोरियम, कैडेट स्कूल्स, मिलिट्री बेस, मेडिकल सेंटर्स, धार्मिक जगह, सामान्य स्कूल्स और अनाथालय हैं। इन सेंटर्स के अनुसार बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है। कई बच्चों को मिलिट्री ट्रेनिंग, ड्रोन बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। कई बच्चों को मेडिकल ट्रेनिंग दी जा रही है। कई बच्चों को रूसी भाषा और संस्कृति की ट्रेनिंग दी जा रही है।
Updated on:
16 Sept 2025 12:54 pm
Published on:
16 Sept 2025 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
