8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खनिजों की डील होते ही ट्रंप ने दी यूक्रेन को 2,000 करोड़ की सौगात, F-16 ट्रेनिंग पैकेज को दिया ग्रीन सिग्नल

Trump's Gift To Ukraine: हाल ही में अमेरिका और यूक्रेन के बीच दुर्लभ यूक्रेनी खनिजों की डील हुई है। इस डील के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को 2,000 करोड़ की सौगात दी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

May 03, 2025

Volodymyr Zelenskyy and Donald Trump

Volodymyr Zelenskyy and Donald Trump

अमेरिका (United States Of America) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच हाल ही में यूक्रेनी प्राकृतिक खनिजों की डील हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पिछले कुछ महीनों से यूक्रेन के प्राकृतिक खनिजों पर नज़र थी और अब दोनों देशों के बीच आखिरकार इन खनिजों को लेकर डील हो ही गई है। दोनों देशों के बीच खनिजों की इस डील के तहत अमेरिका को यूक्रेनी खनिज मिलेंगे, जिससे उसे काफी फायदा मिलेगा। इसके बदले में अमेरिका, यूक्रेन के रिडेवलपमेंट और रिकंस्ट्रक्शन में मदद करेगा। यूक्रेन के रिडेवलपमेंट और रिकंस्ट्रक्शन के लिए एक जॉइंट इन्वेस्टमेंट फंड भी बनाया जाएगा। अमेरिका सीधे तौर पर या सैन्य सहायता के रूप में इस फंड में निवेश करेगा। खनिजों की डील के बाद अब ट्रंप ने भी यूक्रेन को बड़ी सौगात दी है।

ट्रंप की यूक्रेन को 2,000 करोड़ की सौगात

डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को 310 मिलियन डॉलर्स (करीब 2,000 करोड़ रुपये) के F-16 ट्रेनिंग पैकेज देने फैसले को ग्रीन सिग्नल दे दिया है, जिसकी घोषणा पेंटागन (Pentagon) ने की। इस पैकेज के तहत अमेरिका, यूक्रेन को F-16 फाइटर जेट के लिए संशोधन, उड़ान प्रशिक्षण, रखरखाव सहायता, स्पेयर पार्ट्स, ग्राउंड हैंडलिंग उपकरण और विशेष सॉफ्टवेयर सिस्टम की सेवाएं देगा। लॉकहीड मार्टिन एयरोनॉटिक्स, BAE सिस्टम्स और AAR कॉर्पोरेशन इस सौदे के प्रमुख कॉन्ट्रैक्टर्स हैं।



यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का जेल में हुआ रेप! लीक मेडिकल रिपोर्ट से मचा हंगामा

अमेरिका नहीं देगा यूक्रेन को F-16 जेट

अमेरिका ने भले ही यूक्रेन को F-16 ट्रेनिंग पैकेज देने का ऐलान किया है, लेकिन इस पैकेज के तहत अमेरिका, यूक्रेन को सीधे तौर पर F-16 जेट नहीं देगा। नीदरलैंड, डेनमार्क, नॉर्वे और बेल्जियम सहित कई नाटो सदस्य ने सामूहिक रूप से यूक्रेन को 79 F-16 जेट्स विमान देने का वादा किया है और 2025 तक और ज़्यादा जेट्स की सप्लाई की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की भारत को गीदड़भभकी, कहा – “अगर सिंधु नदी का पानी रोका तो हम कर देंगे हमला”