30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, अगर दोबारा बने अमरीकी राष्ट्रपति तो एक दिन में रुकवा देंगे रूस-यूक्रेन युद्ध

Donald Trump's Big Claim: पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले साल अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। हाल ही में ट्रंप ने एक इंटरव्यू में एक बड़ा दावा किया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jul 17, 2023

donald_trump_makes_big_claim.jpg

Donald Trump's big claim

अमरीका (United States of America) में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए उम्मीदवारों ने अपनी कमर कस ली हैं। इन्हीं उम्मीदवारों में एक पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी शामिल हैं। पहले कई विवादों के कारण चर्चित रह चुके ट्रंप पहले ही 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर चुके हैं। साथ ह अभी भी उनका विवादों से पीछा नहीं छूटा है। ट्रंप अभी भी कई विवादों से घिरे हुए हैं। पर फिर भी ट्रंप ने अपना अभियान भी शुरू कर दिया है और चुनाव की तैयारियॉँ भी। हाल ही में ट्रंप ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बारे में एक बड़ा दावा किया।


एक दिन में रुकवा देंगे रूस-यूक्रेन युद्ध अगर....

हाल ही में एक इंटरव्यू में ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि अगर वह अगले साल फिर से अमरीका के राष्ट्रपति बनते हैं और अगर तब तक रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध जारी रहता है, तो वह एक दिन में युद्ध रुकवा देंगे। ट्रंप ने कहा कि अगर उन्हें फिर से अमरीका का राष्ट्रपति चुना जाता है, तो वह व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) को शांति स्थापित करने के लिए कहेंगे।


यह भी पढ़ें- चीन में युवा बेरोजगारी ने बनाया नया रिकॉर्ड, जून में बढ़कर हुई 21.3%

ट्रंप ने बताया कैसे रुकवाएंगे युद्ध


ट्रंप ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि वह रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 16 महीने से भी ज़्यादा समय से चल रहे युद्ध को कैसे रुकवाएंगे। ट्रंप ने कहा, "मैं ज़ेलेन्स्की से कहूंगा कि अब और नहीं। तुम्हें शांति का समझौता करना होगा। मैं पुतिन से कहूंगा कि अगर तुम शांति का समझौता नहीं करते तो हम ज़ेलेन्स्की को बहुत कुछ देंगे। अगर हमें करना पड़े, तो हम यूक्रेन को पहले जितनी दे चुके हैं उससे भी कही ज़्यादा मदद देंगे।"

ट्रंप के अनुसार इस तरह से वह लंबे समय से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवा देंगे।


यह भी पढ़ें- गन वॉयलेंस से फिर दहला अमरीका, जॉर्जिया में गोलीबारी से 4 लोगों की मौत