जयपुरPublished: Jul 16, 2023 04:15:35 pm
Tanay Mishra
Another Mass Shooting In USA: अमरीका में मास शूटिंग कोई नई बात नहीं है। अमरीका में अक्सर ही मास शूटिंग के मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में इसी तरह का एक और मामला जॉर्जिया से सामने आया है।
अमरीका (United States of America) में जिस समस्या से देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा परेशान है, वो है गन वॉयलेंस। अमरीका में गन वॉयलेंस की समस्या नई नहीं है। गन वॉयलेंस की समस्या अमरीका में लंबे समय से चलती आ रही है। आए दिन अमरीका में मास शूटिंग (बड़े लेवल पर गोलीबारी) की घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं। पब्लिक प्लेस हो या फिर प्राइवेट प्लेस, अमरीका में गन वॉयलेंस के कहर से कोई भी जगह सुरक्षित नहीं कही जा सकती। हाल ही में अमरीका में मास शूटिंग का एक और मामला सामने आया है। यह मामला अमरीकी राज्य जॉर्जिया (Georgia) के हैम्पटन (Hampton) शहर का है, जहाँ शनिवार की सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर गोलीबारी की यह घटना घटी।