scriptEarthquake of magnitude 6.2 jolts Nepal | नेपाल में दो भूकंपों से दहली धरती, रिक्टर स्केल पर रही 4.6 और 6.2 की तीव्रता | Patrika News

नेपाल में दो भूकंपों से दहली धरती, रिक्टर स्केल पर रही 4.6 और 6.2 की तीव्रता

locationनई दिल्लीPublished: Oct 03, 2023 03:28:15 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Earthquakes In Nepal: दुनियाभर में भूकंप के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। आज नेपाल में दो जोरदार भूकंपों के मामले सामने आए हैं।

earthquake-.jpg
Earthquakes in Nepal

दुनियाभर में भूकंप के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हुआ है। हर दिन एक से ज़्यादा भूकंप आ रहे हैं और वो भी अलग-अलग जगह। भूकंपों की इस लिस्ट में आज एक और नया मामला जुड़ गया है। नेपाल (Nepal) में आज दो भूकंपों ने धरती को दहला दिया। दोनों भूकंप आज, मंगलवार, 3 अक्टूबर को दिपायल से नॉर्थईस्ट में आए। पहला भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही। दूसरा भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 52 मिनट पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 रही। इस भूकंप का असर भारत (India) और चीन (China) में भी अलग-अलग शहरों में महसूस किया गया। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने दोनों भूकंपों की पुष्टि की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.