19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती के मास्टरमाइंड के घर पर ED की रेड

Gold Robbery: डकैती के मास्टरमाइंड सिमरन ने 2023 में कनाडा में 20 मिलियन डॉलर यानी 1,73,33,67,000 रुपए की कीमत का सोना और कैश चुराया हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Jyoti Sharma

Feb 21, 2025

ED raids on canada biggest robbery accused Preet Panesar in Chandigarh

ED raids on canada biggest robbery accused Preet Panesar in Chandigarh

Canada Biggest Robbery: कनाडा में दुनिया की सबसे बड़ी डकैती करने वाले मास्टरमाइंड सिमरन प्रीत पनेसर के घर पर ED ने रेड डाली है। ED ने 2023 में इस मामले में PMLA के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। सिमरन पर 20 मिलियन डॉलर यानी 1,73,33,67,000 रुपए की कीमत का सोना और कैश लूटने का आरोप हैं। इस काम में प्रीत के अलावा 9 और लोगों ने साथ दिया था, जो कनाडा पुलिस की गिरफ्त में हैं। इसे कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती बताया जा रहा है।

मोहाली स्थित घऱ पर ED का छापा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ED अधिकारियों की टीम शुक्रवार सुबह मोहाली (Mohali) के सेक्टर 79 में प्रीत पनेसर (Simran Preet Panesar) के घर पर पहुंची और पूछताछ शुरू की। रिपोर्ट में ED के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि ED की टीम प्रीत पनेसर केआवास पर पहुंच गई हैं और उनसे पूछताछ कर रही हैं।

बता दें कि ED ने PMLA यानी धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 2 (1) (RA) का इस्तेमाल किया है जो विदेशों में किए गए मामलों से निपटती हैं। इसके मुताबिक भारत के बाहर किसी दूसरे देश में अगर भारत के किसी शख्स ने आपराधिक घटना को अंजाम दिया है तो वो भारत के लिए भी अपराधी है। 

कनाडा में एक फ्लाइट में डकैती कर लूटे थे 20 मिलियन डॉलर 

ये मामला अप्रैल 2023 का है। आरोपी प्रीत पनेसर ने अपने साथी परमपाल सिद्धू के साथ मिलकर स्विट्जरलैंड से ज्यूरिख आई फ्लाइट से 20 मिलियन डॉलर यानी 1,73,33,67,000 रुपए की कीमत का सोना और कैश चुराया था। इसमें 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 21,66,70,875 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा थी और 400 किलोग्राम प्योर गोल्ड की 6600 छड़ें थीं। प्रीत पनेसर उस वक्त एयर कनाडा (Air Canada) का प्रबंधक था।

इस चुराए गए माल को एयरपोर्ट से बाहर ले जाकर ट्रकों में भर-भरकर अलग-अलग हिस्सों में भेजा गया। कनाडा पुलिस ने 2023 में इसके खिलाफ वारंट जारी किया था। ये वारदात कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती है। इस दुनिय़ा की सबसे बड़ी डकैती भी कहा जा रहा है।

चंडीगढ़ में पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहा

आरोपी प्रीत पनेसर कनाडा से भागकर चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में एक किराए के मकान में रह रहा था। य़हां पर उसकी पत्नी प्रीती भी रह रही है। प्रीती पूर्व मिस युगांडा है और वो सिंगिंग और एक्टिंग भी करती है। कनाडा में प्रीत पनेसर के साथ उसकी पत्नी के खिलाफ भी के दर्ज है। हालांकि इस चोरी के मामले में प्रीती की भूमिका सामने नहीं आई है। 

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी छात्रों का ज़बरदस्त  हिंसक प्रदर्शन, इस बार यह है मामला