30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंसानों की ही तरह एक-दूसरे का नाम रखते हैं हाथी, इस तरह समझी हाथियों की भाषा

शोधकर्ताओं ने सुझाव दिया कि जबकि डॉल्फिन और तोते को अपनी प्रजाति के अन्य लोगों की आवाज की नकल करके एक-दूसरे को संबोधित करते हुए देखा गया है, हाथी पहले ऐसे जानवर हैं जिन्हें ऐसे नामों का उपयोग करने के लिए जाना जाता है जिनमें नकल शामिल नहीं है।

2 min read
Google source verification
Elephant

शोधकर्ताओं ने केन्या में अफ्रीकी सवाना हाथियों के दो झुंडों की कॉल का विश्लेषण करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता एल्गोरिदम का उपयोग किया

हाथी (Elephant) एक-दूसरे को अलग-अलग नामों से पुकारते हैं, जो वे अपने साथी के लिए बनाते हैं। यह तथ्य अफ्रीकी सवाना हाथियों पर किए गए शोध में सामने आया है। शोधकर्ताओं की एक टीम ने केन्या में अफ्रीकी सवाना हाथियों के दो जंगली झुंडों की आवाज का विश्लेषण करने के लिए एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ) एल्गोरिथ्म का उपयोग किया। शोधकर्ताओं ने सुझाव दिया कि जबकि डॉल्फिन और तोते को अपनी प्रजाति के अन्य लोगों की आवाज की नकल करके एक-दूसरे को संबोधित करते हुए देखा गया है, हाथी पहले ऐसे जानवर हैं जिन्हें ऐसे नामों का उपयोग करने के लिए जाना जाता है जिनमें नकल शामिल नहीं है।

AI के जरिए Elephant की अलग-अलग आवाजों की हुई पहचान

यह अध्ययन नेचर इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन जर्नल में प्रकाशित हुआ था। अलग-अलग स्वरों का करते है उपयोग शोधकर्ताओं ने बताया कि एक हाथी दूसरे हाथी (Elephant) के लिए अलग-अलग स्वरों का उपयोग करता हैं और जब कोई एक हाथी दूसरें हाथी को बुलाता है तो वो उसकी पहचान करके उस पर प्रतिक्रिया भी देता है। शोधकर्ताओं ने मशीन-लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करते हुए 469 अलग-अलग आवाजों की पहचान की, जिसमें 101 हाथी आवाज लगा रहे थे और 117 हाथी सुनी हुई आवाजों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। हाथी कई तरह की आवाजें निकालते हैं, तेज से लेकर इतनी धीमी कि उन्हें मानव कान से नहीं सुना जा सकता।

दोस्त और परिवार का नाम पुकारने पर ज्यादा उत्साहित

हाथियों की आवाज में हमेशा नामों का इस्तेमाल नहीं किया जाता लेकिन जब नाम पुकारे जाते थे, तो यह अक्सर लंबी दूरी पर बैठे साथी के लिए होते है और ज्यादातर ऐसा तब होता है जब एक कोई वयस्क हाथी युवा हाथी को पुकार रहा होता है। शोधकर्ताओं ने बताया कि जब हाथी अपने दोस्त या परिवार के सदस्य को पुकारते हैं तो बोलने और सुनने वालों की प्रतिक्रिया बहुत पॉजिटिव और ऊर्जावान होती है। वहीं, जब वो किसी और को पुकारते है या कोई और उन्हें पुकारता है तो प्रतिक्रिया में कम उत्साह होता है।

ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे छोटा स्तनपायी जीव, सिर्फ 2 ग्राम है वजन