
Elon Musk could be in trouble
एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है। इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक एलन ने पिछले महीने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को भी खरीद लिया है। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि एलन की कमाई तेज़ी से बढ़ सकती है। पर ऐसा हो नहीं रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक एलन को इस साल हर दिन करीब 2,500 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। इस वजह से उनकी कुल सम्पत्ति में भी भारी गिरावट आई है।
अब तक इस साल कितना हुआ नुकसान?
ब्लूमबर्ग इंडेक्स (Bloomberg Index) की ताज़ा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार एलन को इस साल अब तक कुल 8 लाख करोड़ नुकसान हो चुका है। कुल सम्पत्ति में यह करीब 37% गिरावट है। ब्लूमबर्ग इंडेक्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की रोज़ाना रैंकिंग पेश करने वाली एक ग्लोबल लिस्ट है।
यह भी पढ़ें- चीन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 38 लोगों की मौत, 2 घायल
क्या है नुकसान की मुख्य वजह?
रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के शेयरों में गिरावट की वजह से एलन को भारी नुकसान हो रहा है। इसकी वजह टेस्ला कई लेक्ट्रिक गाड़ियों में हो रही खराबी भी है, जिससे कंपनी को इन्हें वापस लेना पड़ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार 17 महीने में टेस्ला की मार्केट वैल्यू करीब आधी रह गई है। इसके अलावा एलन का लगातार विवादित बयान देना और ट्विटर खरीदने के बाद से मार्केटर्स का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पीछे हटना भी उनके नुकसान की वजह है। 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदना एलन के लिए फायदे का सौदा साबित नहीं हो रहा।
क्या है एलन की वर्तमान कुल संपत्ति?
ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार 22 नवंबर 2022 को एलन की कुल संपत्ति की वैल्यू 170 बिलियन डॉलर है। भारतीय मुद्रा के अनुसार यह 13.88 लाख करोड़ रुपये है।
Published on:
22 Nov 2022 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
