
Elon Musk Warns Ukrainians that Starlink Can Be Targeted by Russia
अमरीकी कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ( Elon Musk ) इन दिनों परेशान हैं। रूस और यूक्रेन के युद्ध ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। दरअसल दोनों देशों के बीच जारी जंग के 9 दिन हो चुके हैं और अब तक इसके खत्म होने की कोई सूरत नजर नहीं आ रही है। दोनों देश एक दूसरे पर हावी होने का दावा कर रहे हैं। वहीं दुनियाभर में इस युद्ध को रोकने की कोशिशें भी की जा रही है, हालांकि रूसी राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है वो यूक्रेन पर अपने हमले नहीं रोकेंगे। वहीं अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क भी इस युद्ध से काफी चिंतित हो गए हैं। अपनी इस चिंता को उन्होंने ट्वीट के जरिए जाहिर किया है।
यूक्रेन पर अटैक के बाद अब स्पेस एक्स के सीईओ एलम मस्क को भी अपनी कंपनी को लेकर डर सताने लगा है। एलन मस्क ने शुक्रवार को इसको लेकर चिंता जाहिर भी की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी कंपनी की स्टारलिंक उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा यूक्रेन में रूसी आक्रमण का अगला टारगेट हो सकती है।
यह भी पढ़ें - Elon Musk को फिर हुआ प्यार, 23 साल छोटी गर्लफ्रैंड को कर डेट, जानिए कौन है Natasha Bassett
रूस के इस दावे के बाद बढ़ी चिंता
दरअसल, एलन मस्क की ओर से चेतावनी ऐसे वक्त पर आई है जब एक इंटरनेट सिक्योरिटी रिसर्चर ने दावा किया था कि, अब रूस उपग्रह संचार उपकरण बीकन को निशाना बना सकता है।
एलन मस्क ने किया ये ट्वीट
स्पेस एक्स से सीईओ एलन मस्क ने शुक्रवार के चेतावनी भरे लहजे में एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- 'महत्वपूर्ण चेतावनी, स्टारलिंक एकमात्र गैर-रूसी संचार प्रणाली है जो अभी भी यूक्रेन के कुछ हिस्सों में काम कर रही है, इसलिए इसे टारगेट किए जाने की संभावना अधिक है। कृपया सावधानी से उपयोग करें।'
इस दौरान मस्क ने यूजर्स से जरूरत पड़ने पर ही स्टारलिंक चालू करने और एंटीना को जितना हो सके लोगों से दूर रखने की अपील भी की है।
यूक्रेन की मदद के लिए भेजा स्टारलिंक
इससे पहले मस्क ने बीते शनिवार को कहा था कि, स्टारलिंक अब यूक्रेन में एक्टिव है और स्पेसएक्स अधिक स्टेशन भेज रहा है। दरअसल यूक्रेनी सरकार के एक अधिकारी ने मस्क को स्टारलिंक स्टेशनों दिए जाने की अपील की थी।
वहीं मस्क ने कहा कि स्पेसएक्स बिजली की खपत को कम करने के लिए अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करेगा ताकि स्टारलिंक को कार के सिगरेट लाइटर से चार्ज किया जा सके। उन्होंने कहा कि मोबाइल रोमिंग इनेबल हैं, इसलिए एंटेना के चलते वाहन पर भी सिग्नल मिलता रहेगा।
यह भी पढ़ें - Elon Musk इस ख़ास स्मार्टफोन का करते हैं इस्तेमाल! Twitter पर हुआ ब्रांड का खुलासा
Published on:
04 Mar 2022 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
