8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nicolas Sarkozy: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति को हुई 5 साल की जेल, रचा इतिहास, बोले- ‘मुझ पर दया नहीं की जानी चाहिए’

Nicolas Sarkozy jailed for 5 Years: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को पांच साल के लिए जेल भेज दिया गया है। उनपर अपने चुनाव अभियान के लिए धन जुटाने के लिए आपराधिक साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया गया था।

3 min read
Google source verification
Nicolas Sarkozy

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को पांच साल के लिए जेल भेज दिया गया। (Photo: IANS)

Nicolas Sarkozy jailed for 5 Years: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी मंगलवार को पांच साल जेल की सजा काटने के लिए पेरिस की ला सैंटे जेल (Nicolas Sarkozy 5 year prison sentence in La Santé) पहुंचे। उन्होंने इससे पहले अपने जज्बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जाहिर किए। लंबे-चौड़े पोस्ट में खुद को निर्दोष बताते हुए यकीन के साथ कहा कि जीत सत्य की जरूर होगी।

निकोलस सरकोजी पर लगा था ये आरोप

Nicolas Sarkozyfive year sentence over criminal conspiracy: 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे सरकोजी को सितंबर में दिवंगत लीबियाई तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी द्वारा अपने चुनाव अभियान के लिए 2007 में धन जुटाने की योजना बनाने की आपराधिक साजिश में शामिल होने का आरोप लगा। इस मामले में उन्हें पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी। निकोलस सरकोजी जेल जाने वाले पहले पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति बन गए हैं। मंगलवार को उन्हें पेरिस की ला सैंटे जेल पहुंचा दिया गया।

निकोलस सरकोजी ने जेल की सजा पर कही ये बात

सरकोजी के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक संदेश प्रकाशित हुआ जिसमें उन्होंने कहा: "मैं निर्दोष हूं", और उनका कारावास एक "न्यायिक घोटाला" था। लंबे चौड़े पोस्ट में लिखा- "मेरी संवेदनाएं सभी वर्गों और विचारों वाले फ्रांसीसी नागरिकों के साथ हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आज सुबह किसी पूर्व राष्ट्रपति को जेल में नहीं, बल्कि एक निर्दोष व्यक्ति को बंद किया जा रहा है।"

सरकोजी के वीडियो भी हो रहे वायरल

इससे इतर सोशल मीडिया पर निकोलस सरकोजी के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें वो अपनी गायिका पत्नी, कार्ला ब्रूनी, के साथ हाथों में हाथ डाले अपने घर से निकले।

मेरी आवाज बुलंद है इसलिए मुझपर दया नहीं की जानी चाहिए

निकोलस सरकोजी ने कहा, "मैं इस न्यायिक घोटाले, इस यातना की निंदा करता रहूंगा जिसे मैंने 10 सालों से भी ज्यादा समय तक झेला है। यह बिना किसी फंडिंग के अवैध वित्तपोषण का मामला है! एक ऐसे दस्तावेज के आधार पर शुरू की गई दीर्घकालिक न्यायिक जांच जिसकी झूठी पुष्टि अब हो चुकी है। मैं कोई फायदा या कोई एहसान नहीं मांग रहा हूं। मुझ पर दया नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि मेरी आवाज बुलंद है। मुझ पर दया नहीं की जानी चाहिए क्योंकि मेरी पत्नी और बच्चे मेरे साथ हैं और मेरे अनगिनत दोस्त भी मेरे साथ हैं।

सत्य की जीत होगी लेकिन इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

उन्होंने आगे लिखा," लेकिन आज सुबह, मुझे फ्रांस के लिए गहरा दुख हो रहा है, जो उस बदले की भावना से खुद को अपमानित पाता है जिसने नफरत को बड़े स्तर पर पहुंचा दिया है। मुझे कोई संदेह नहीं है। सत्य की जीत होगी लेकिन इसकी कीमत बहुत भारी पड़ेगी।"

ला सैंटे जेल में बंद हैं कई प्रसिद्ध कैदी

यूरो न्यूज के अनुसार निकोलस सरकोजी को जिस ला सैंटे जेल में रहेंगे। यह जेल कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह बन चुका है। 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रह चुके निकोलस सरकोजी अपनी सजा उस जेल में काटेंगे जहां 19वीं सदी के सबसे प्रसिद्ध कैदी बंद हैं। इनमें कैप्टन अल्फ्रेड ड्रेफस भी शामिल हैं, जिन्हें एक प्रसिद्ध यहूदी-विरोधी मामले में देशद्रोह के आरोप में दोषी ठहराया गया था। इसमें कार्लोस द जैकल नाम से जाना जाने वाला वेनेज़ुएला का आतंकवादी भी शामिल था जिसने फ्रांसीसी धरती पर कई आतंकवादी हमले किए थे।

मामले की सुनवाई करने वाले न्यायाधीश ने क्या ​टिप्पणी की थी?

पिछले महीने एक फैसले में पेरिस के एक न्यायाधीश ने कहा था कि सरकोजी को अपनी अपील की सुनवाई की प्रतीक्षा किए बिना ही जेल की सजा काटनी शुरू कर देनी चाहिए।

राष्ट्रीय वित्तीय अभियोजक कार्यालय ने पिछले सोमवार को सार्कोजी को उनकी हिरासत की विस्तृत जानकारी दी, लेकिन विवरण सार्वजनिक नहीं किए गए। न्याय मंत्री गेराल्ड दारमानिन ने पुष्टि की कि सार्कोजी मंगलवार को ला सैंटे में प्रवेश करेंगे और सुरक्षा आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वे व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलेंगे।

(स्रोत-आईएएनएस)