31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Production: चीन में बढ़ा सोने का उत्पादन

Gold Production: चीन में सोने का उत्पादन बढ़ गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gold Bars

Gold Bars

सोना (Gold) हर देश के लिए एक बेहद ही मूल्यवान धातु है। सोना न सिर्फ आभूषणों के निर्माण में इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि निवेश के नज़रिए से भी सोना काफी फायदेमंद होता है। अक्सर ही सोने की कीमत बढ़ जाती है। ऐसे में कई देश सोने का ज़्यादा से ज़्यादा उत्पादन करने की कोशिश करते हैं। इस साल ऐसा ही भारत (India) के एक पड़ोसी देश में हुआ है। हम बात कर रहे हैं चीन (China) की।

चीन में बढ़ा सोने का उत्पादन

इस साल चीन में सोने का उत्पादन बढ़ा है। साल के पहले 6 महीने में चीन में सोने का उत्पादन 179.634 टन रहा, जो पिछले साल की पहली छमाही से 0.58% ज़्यादा है।

उत्पादन में सुधार और संरचना में समायोजन और

इस साल के पहले 6 महीने में चीन की खनन कंपनियों और सोना गलाने वाली कंपनियों ने सोने की ऊंची कीमत के अवसर पर उत्पादन की संरचना में समायोजन किया। साथ ही सोने के उत्पादन में भी सुधार किया, जिससे सोने का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिली।

सोने की खपत घटी

चीन में सोने का उत्पादन ज़रूर बढ़ा है, लेकिन खपत घटी है। इस साल की पहली छमाही में चीन में सोने की खपत 523.753 टन रही, जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 5.6% कम है।

यह भी पढ़ें- जापान में भीषण लू का खतरा, चेतावनी हुई जारी