16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शुभ उड़ान की आ गई नई तारीख, 19 जून को अतंरिक्ष की उड़ान भरेंगे ग्रुप कैप्टन शुक्ला

शुभांशु शुक्ला की उड़ान 10 जून को टल गई। फाल्कन 9 रॉकेट में ऑक्सीजन लीकेज के कारण उड़ान को टालना पड़ गया था। अब उड़ान की नई तारीख आ गई है।

Shubhanshu Shukla
Shubhanshu Shukla

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), एक्सिओम स्पेस (Axiom Space) और एलन मस्क की कंपनी SpaceX के बीच हाल ही में एक बैठक हुई। इस बैठक के बाद शुभाशुं शुक्ला के स्पेस मिशन की नई तारीख सामने आ गई है। शुभांशु 19 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होंगे।

लिक्विड ऑक्सीजन लीक के कारण टली यात्रा

शुभांशु शुक्ला की उड़ान 10 जून को टल गई। फाल्कन 9 रॉकेट में ऑक्सीजन लीकेज के कारण उड़ान को टालना पड़ गया था। वैज्ञानिकों ने कहा कि रॉकेट के बूस्टर में लीक पाया गया। इस वजह से लॉन्च को रोकना पड़ा। इसके बाद इसरो, एक्सिओम और स्पेस एक्स के वैज्ञानिकों ने समस्या का हल निकाला। एक्सिओम ने कहा कि लीक की मरम्मत पूरी हो गई है। रॉकेट के बूस्तर को फिर जांचा गया। अब यह सुरक्षित है।

एक्सिओम स्पेस ने नासा (NASA) के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जेवेदा सर्विस मॉड्यूल में एक दवाब की असामान्यता की जांच शुरू की है। यह मॉड्यूल रूस का हिस्सा है। हाल ही में इसकी मम्मत की गई थी। एक्सिओम ने कहा कि हम नासा के साथ मिलकर इसकी समस्या का हल निकाल रहे हैं। अभी तक कोई खतरा नहीं है, लेकिन सावधानी बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: विमान में सवार 241 मृतकों और घटनास्थल पर मारे गए 33 के परिजनों को टाटा देगी 1 करोड़ रुपये मुआवजा

शुभांशु सहित 4 चार यात्री जाएंगे ISS

19 जून को भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सहित चार लोग अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होंगे। फाल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन अंतरिक्ष यान का इस्तेमाल होगा। मिशन में वैज्ञानिक प्रयोग और अंतरिक्ष मानव जीवन का अध्ययन शामिल होगा।

कई बार टली यात्रा

एक्स-04 मिशन शुरुआत में कई बार टली। मई 2025 में खराब मौसम के कारण अंतरिक्ष यात्रा टाली गई। फिर 10 जून को लिक्विड ऑक्सीजन लीकेज के कारण यात्रा रद्द कर दी गई, लेकिन अब टीम का कहना है कि सारी समस्याएं हल कर ली गई हैं।