
Heatwave in Southern USA
ग्लोबल वॉर्मिंग का असर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है और पिछले कुछ साल में इसका असर बढ़ा भी है। ग्लोबल वॉर्मिंग दुनियाभर में चिंता का कारण है और इसके चलते दुनियाभर के मौसम में बदलाव देखने को मिला है। सर्दी का मौसम ज़्यादा सर्दी लेकर आता है, तो गर्मी का मौसम ज़्यादा गर्मी। जिन जगहों पर पहले कम गर्मी पड़ती थी, तो अब वहाँ ज़्यादा गर्मी देखने को मिल रही है, तो जहाँ पहले कम सर्दी पड़ती थी, अब वहाँ ज़्यादा सर्दी देखने को मिल रही है। कई जगहों पर बारिश में भी इजाफा देखने को मिला है। मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से दुनियाभर का औसत तापमान बढ़ा है और इस वजह से सबसे ज़्यादा बढ़ोत्तरी हुई है गर्मी में।
अमरीका (United States Of America) भी इससे अछूता नहीं है। अमरीका में इस समय भीषण गर्मी ने कई जगहों पर लोगों का हाल बेहाल कर रखा है और खास तौर पर साउथ अमरीका में।
साउथ अमरीका में हीटवेव अलर्ट
साउथ अमरीका में इस हफ्ते भी लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली। टेक्सास (Texas) और फ्लोरिडा (Florida) में इस भीषण गर्मी का सबसे ज़्यादा असर पड़ने वाला है। अमरीका की नेशनल वेदर सर्विस (National Weather Service) ने साउथ अमरीका के लिए हीटवेव अलर्ट जारी कर दिया है। इतना ही नहीं, कुछ वेस्टर्न राज्यों पर भी इस भीषण गर्मी का असर पड़ेगा। इनमें कैलिफोर्निया (California), एरिज़ोना (Arizona), नेवाडा (Nevada) और न्यू मैक्सिको (New Mexico) भी शामिल हैं।
5 करोड़ से ज़्यादा अमरीकी होंगे परेशान
साउथ अमरीका में पड़ने वाली इस हीटवेव की वजह से 5 करोड़ से ज़्यादा अमरीकियों के हाल बेहाल होंगे।
गर्मी पड़ रही है लोगों की जान पर भारी
साउथ अमरीका में भीषण गर्मी का कहर इतना ज़्यादा है, कि अब यह लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। गर्मी की वजह से इस साल अमरीका में रिकॉर्ड मौतें देखने को मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें- स्वीडन का नाटो मेंबर बनना हुआ तय, तुर्की से मिला ग्रीन सिग्नल
Published on:
11 Jul 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
